नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। कूनो के जंगल में घूम रही मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों विजयपुर के ऊमरीकलां गांव में छह बकरियों का शिकार किया। ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, तो पूरा अमला पहुंच गया।
अब शिकार के बाद का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। एक तरफ जहां चीता रिहायशी क्षेत्र में जा रहे हैं वहीं ग्रामीण भी इनके प्रति कम भयभीत होने लगे हैं। विजयपुर के डोब गांव एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ग्रामीण सत्या गुर्जर चीतों को पानी पिलाता दिख रहा है।
बताते हैं कि शुक्रवार को पड़ोस के गांव ऊमरीकलां में बकरियों के शिकार के बाद ज्वाला चीता व उसके चार शावक यहां पेड़ के नीचे सुस्ताते नजर आए। ऐसे में प्रबंधन ने ट्रेकिंग टीम को चीतों के लिए पानी की व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए थे, ताकि छह बकरियों के शिकार के बाद चीतें पानी की तलाश में गांव में न घुसे।
ऐसे में ग्रामीण सत्या गुर्जर ने साहस करते हुए चीतों की केतली भरकर लाया और परात में पानी भरकर पिलाया। चीतों को जैसे ही कम (come) कहकर पुकारा तो चीते आए और आराम से पानी पीकर चले गए।नीचे देखिए वीडियो।
इससे पहले शुक्रवार शाम खबर आई कि चीजों ने खेल बंधी बकरियों पर हमला किया है। शिकार करने के बाद करीब आधे घंटे तक ज्वाला चीता शावकों संग खेतों में डेरा जमाए रही। शिकार का वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाया।
इस तरह अचानक गांव में चीतों की आमद और पालतू पशु के शिकार से ग्रामीण भयभीत हैं। डीएफओ थिरूकूलम आर का कहना है कि ट्रेकिंग टीम चीतों की निगरानी कर रही है। गांव में अतिरिक्त टीम भी भेजी गई है। ग्रामीणों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
शुक्रवार को विजयपुर तहसील क्षेत्र के ऊमरीकलां गांव में मवेशी चरा रहे पशुपालकों को पांच चीता एक साथ खेत में नजर आए। तभी चीतों ने चौहान धाकड़ के खेत में बंधी छह बकरियों पर हमला बोल दिया। ग्रामीण बकरियों को बचाने की योजना बना पाते इससे पहले ही चीतों ने उनका शिकार कर दिया।
पशुपालकों ने सूचना देकर ग्रामीणों को मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों ने शिकार का वीडियो बनाया। वायरल वीडियो में मादा चीता ज्वाला अपने चार शावकों के साथ दिखाई दे रही है।
Kuno Cheetah Video: बकरियों का शिकार करने के बाद चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को लगी प्यास, वेटनरी डॉक्टर ने पास जाकर पिलाया पानी pic.twitter.com/TX3o2VvGu7
— arvind dubey (@arvindind) April 5, 2025