श्योपुर में खनिज माफिया की दबंगई, अधिकारी से मारपीट कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए दबंग, दी जान से मारने की धमकी
जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग की टीम के साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी का गंभीर मामला सामने आया है। प्र ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 08 Jan 2026 01:00:19 PM (IST)Updated Date: Thu, 08 Jan 2026 01:00:19 PM (IST)
श्योपुर में खनिज माफिया की दबंगई- सांकेतिक फोटोHighLights
- श्योपुर में खनिज माफिया की दबंगई
- अधिकारी से मारपीट कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए
- दबंगों ने जान से मारने की धमकी भी दी है
नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग की टीम के साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी का गंभीर मामला सामने आया है। प्रभारी अधिकारी खनिज राजेश कुमार गंगेले की शिकायत पर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कब की है घटना
घटना 7 जनवरी को दोपहर करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। खनिज विभाग की टीम नियमित क्षेत्र भ्रमण पर थी। इसी दौरान जिला चिकित्सालय के पीछे मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास बाइपास रोड पर एक महिंद्रा ट्रैक्टर 275 डीआई एक्सपी ट्रॉली में पत्थर भरकर ले जाते हुए पकड़ा गया।
जांच में सामने आया कि ट्रैक्टर बिना वैध रॉयल्टी रसीद और परिवहन दस्तावेजों के अवैध रूप से पत्थरों का परिवहन कर रहा था। टीम ने ट्रैक्टर को रोककर चालक से कागजात मांगे, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
ट्रॉली को जबरन छुड़ा लिया
जब ट्रैक्टर को थाने ले जाने की बात कही गई, तभी चालक के कुछ साथी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने खनिज विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए पत्थरों से भरी ट्रॉली को जबरन छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गए।