
Sheopur News श्योपुर। आदिवासी विकासखंड कराहल के ग्राम झरेर में 71.44 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र बनेगा। जिसमें चंबल नदी का पानी लाकर उसे शुद्ध किया जाएगा। इसके बाद शु़द्ध किए पानी की सप्लाई जिले के 392 गांवो में पाइप लाइन के जरिए की जाएगी।
इन गांवों में नलों के जरिए घर-घर में शुद्ध पानी की आपूर्ति की जाएगी। इससे इन गांवों में पेयजल संकट पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। इनमें श्योपुर सहित विजयपुर और कराहल विकासखंड के गांव शामिल है। पानी पहुंचाने की इस योजना को जल निगम धरातल पर उतरेगा। इसकी जल निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि गर्मी के दिनों में जिले के कराहल विकासखंड और विजयपुर विकासखंड के कई गांवों में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसके चलते ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पडता है। जबकि सरकार की प्राथमिकता जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक गांव में हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाना है। इसी क्रम में जल निगम ने जिले के ऐसे 392 गांवों में चंबल नदी का पानी शुद्ध करके पहुंचाने की योजना बनाई गई है।
इस योजना के तहत झरेर में जल शोधन संयंत्र और मानपुर क्षेत्र में फतेहपुर के पास इंटेकवेल बनाया जाएगा। इसके जरिए चंबल नदी के पानी को शुद्ध करके चयनित गांवाें में पहुंचाया जाएगा। बताया गया कि यह पूरी योजना लगभग 883.64 करोड रुपये की है, जिसकी डीपीआर बनकर शासन से मंजूरी मिल गई है और टेंडर भी लग गए है।
बताया गया है कि 392 गांवो में पानी के संकट के स्थाई समाधान के लिए बनी इस योजना के अंतर्गत मानपुर क्षेत्र में फतेहपुर के पास 90.51 मिलीयन लीटर क्षमता का इंटेकवेल बनाया जाएगा।
चंबल के नजदीक बनने वाले इस इंटेकवेल में चंबल नदी का पानी उठाया जाएगा। जहां पाइपों के जरिए चंबल नदी के पानी को झरेर में बनने वाले जल शोधन संयंत्र में पहुंचाया जाएगा। जहां चंबल नदी के पानी को शुद्ध और साफ किए जाने के बाद चयनित गांवों में पाइप लाइन के जरिए पहुंचा जाएगा और इस पानी को गांव-गांव में बन रही नल जल योजनाओं की टंकी में डालकर नलों के माध्यम से घर-घर पहुंचाया जाएगा। इसके बाद इन गांवों में पानी की समस्या का पूरी तरह समाधान हो जाएगा।
पानी की सप्लाई के लिए जो पाइप लाइन विछेगी वो जमीन के अंदर होकर बिछाई जाएगी। फतेहपुर में बनने वाले इंटेकवेल में अंदर ग्राउंड पाइप लाइन के जरिए चंबल का पानी लाया जाएगा। इसके बाद यह पानी जल शोधन संयंत्र और फिर से अंदर ग्राउंड पाइप लाइनों के जरिए गांव-गांव तक पानी की सप्लाई की जाएगी।
392 गांवों में पानी की सप्लाई की योजना पर करीब 883 करोड रुपये खर्च होगे। इसके टेंडर लग गए है। जल्द ही काम धरातल पर शुरू हो जाएगा। इस योजना का काम पूरा होने के बाद 392 गांवों में पानी का संकट पूरी तरह मिट जाएगा। -अनंत शर्मा, जीएम, जल निगम शिवपुरी