नईदुनिया प्रतिनिधि, टीकमगढ़। करीब चार साल बाद भी भाई की हत्या का खुलासा नहीं होने पर अब भाई को न्याय दिलाने के लिए बहन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई। भाई की फोटो के साथ ही पंपलेट लेकर बैठी बहन ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
बहन का कहना है कि दो बार एसआईटी गठित होने के बाद भी पुलिस अब तक हत्या का खुलासा नहीं कर सकी। जबकि सभी दस्तावेज व साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं।
दरअसल, जिले के पलेरा कस्बे के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले रामनारायण रावत के बेटे सुरेंद्र रावत की करीब चार साल पहले हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद सुरेंद्र रावत की बहन शिवानी रावत ने पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन चार साल बीतने के बाद भी हत्या का खुलासा नहीं हो सका।
ऐसे में बीते 27 अप्रैल 2025 को केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार की चौपाल के दौरान बहन शिवानी रावत ने भाई के हत्यारों को पकड़ने के साथ ही हत्या का खुलासा किए जाने की मांग को लेकर आवेदन दिया था, जहां से केंद्रीय मंत्री ने एसपी मनोहर सिंह मंडलोई को फोन करके मामले में कहा था कि पुलिस क्या कर रही है, दो बार एसआईटी गठित होने के बाद हत्या का खुलासा नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें : परिवार को शक, सोनम रघुवंशी को शिलांग से किडनैप कर बांग्लादेश भेजा गया
यहां पर शिवानी रावत ने 6 जून से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खाना पीना छोड़कर धरना प्रदर्शन करने की बात कही थी। इसी को लेकर अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शिवानी रावत अपने भाई की हत्या का खुलासा नहीं होने पर धरना पर बैठी हुई है।
शिवानी रावत ने कहा कि पांच-पांच थाना प्रभारी बदलने के बाद अब तक न्याय नहीं मिल सका है। जबकि सभी दफ्तरों में न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन दिए हैं।