चुनाव लड़ने के लिए गांव में दबदबा दिखाना था, इसलिए पिता-पुत्र ने किया आबकारी टीम पर हमला
उन्होंने आबकारी टीम पर हमला कर आबकारी उपनिरीक्षक विजय सिंह चंदोल की सर्विस रिवाल्वर छीन ली। पुलिस ने इस मामले में रिंकू यादव, संतोष यादव , वीरवती यादव, खुशीराम यादव, महेश विश्वकर्मा और बृजनाथ कुशवाहा को गिरफ्तार किया। रिवाल्वर के अलावा बैग और दस्तावेज, सब इंस्पेक्टर के स्टार, फ्लैग और 315 बोर का देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन लाठियां भी बरामद की हैं।
Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 07:58:24 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 11:29:11 PM (IST)
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई।HighLights
- टीकगमढ़ में आबकारी उपनिरीक्षक से सर्विस रिवाल्वर छीनने का मामला
- गिरफ्तार किए गए छह आरोपितों ने खोला राज, फ्लैग लगे स्टार भी बरामद
- मुख्य आरोपित रिंकू यादव सरपंच का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।
नईदुनिया प्रतिनिधि, टीकमगढ़। अवैध शराब जब्त करने गई आबकारी टीम पर हमला करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिन आरोपितों ने एक ही परिवार के चार सदस्य हैं। वीरऊ गांव में आरोपितों ने आबकारी उपनिरीक्षक से सर्विस रिवाल्वर छीन ली थी, जो पांच कारतूस के साथ जब्त हुई और उपनिरीक्षक की वर्दी में फ्लैग लगे हुए स्टार भी बरामद किए।
बताया गया कि मुख्य आरोपित रिंकू यादव के घर पर छापामार कार्रवाई होने के बाद उसने अपनी रौब गांव में जमाने के लिए ऐसी हरकत की, जिसे आगामी पंचायती चुनाव में सरपंच का चुनाव लड़ना था और गांव में उसके परिवार का ऐसा माहौल निर्मित न हो कि उनके घर पर कार्रवाई हुई।
आरोपितों ने पिता के साथ मिलकर ऐसी घटना को अंजाम दिया। दरअसल, 10 जनवरी 2025 की रात दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में आबकारी टीम ने अवैध शराब विक्रय की सूचना पर छापामार कार्रवाई की।
टीकमगढ़ में पूर्व विधायक व गनमैन के साथ मारपीट, कांग्रेस MLA के पुत्र व भतीजे पर केस दर्ज
![naidunia_image]()
- जहां पर आबकारी टीम का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक विजय सिंह चंदोल कर रहे थे। इसमें एसआइ के साथ ही अन्य बल मौजूद था।
- 20 क्वार्टर जब्त होने के दौरान कार्रवाई के बीच ही आरोपित की संतोष यादव की पत्नी मौके पर मिली, जिसके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाना था।
- लेकिन महिला के इशारे पर परिवार के सदस्य सहित अन्य एकत्र हो गए और उन्होंने आबकारी टीम पर हमला करते हुए सर्विस रिवाल्वर छीन ली।
- दिगौड़ा थाना पुलिस ने आबकारी उपनिरीक्षक की रिपोर्ट पर हत्या का प्रयास सहित लूट और अन्य बीएनएस की धाराओं में 296,309(6),132,121(1),324(5),125,351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया।
- इसके बाद आरोपितों की पताशाजी शुरु कर दी। जिन्होंने खोजने के लिए 7 टीमें गठित हुईं और साइबर सेल की टीम सक्रिय हुई।
आरोपितों को भेजा जेल
- एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में टीमों को रवाना किया गया और फिर आरोपिताें को साइबर सेल के साथ ही मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया, जहां पर पुलिस ने फिर आरोपितों से पूछताछ की।
- तब बताया गया कि सरपंची का चुनाव लड़ने के लिए पिता-पुत्र धौंस जमाना चाहते थे, जिसको लेकर मामला दर्ज होने से बौखलाए आरोपितों ने हमला कर दिया था।
- इसमें पुलिस ने रिंकू यादव पुत्र संतोष यादव(29), संतोष यादव पुत्र खुशीराम यादव (52), वीरवती पत्नी संतोष यादव (48), खुशीराम यादव पुत्र भैयालाल यादव(72), महेश पुत्र भैयालाल विश्वकर्मा(23) सभी निवासी वीरऊ और बृजनाथ पुत्र लालसिंह कुशवाहा निवासी मनिया (23) को पुलिस न गिफ्तार किया।
सर्विस रिवाल्वर के साथ देशी कट्टा जब्त
एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों से लूटी गई सरकारी रिवाल्वर, 5 कारतूस, बैग और दस्तावेजों के अलावा सब इंस्पेक्टर के स्टार, फ्लैग और एक 315 बोर का देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन लाठियां भी बरामद की हैं। इन सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई। इसमें थाना प्रभारी नीरज लोधी, साइबर सेल प्रभारी मयंक नगाइच सहित अन्य शामिल रहे।