नवदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र में हुई सिलसिलेवार चोरियों की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस ने आठ वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपित रायसेन से उज्जैन आकर सरकारी अफसरों व कर्मचारियों के मकानों को निशाना बनाता था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
माधव नगर थाना पुलिस के अनुसार चोरी का एक मामला 12 मई को दर्ज हुआ था, जब राजस्व कॉलोनी निवासी प्रबोध जोशी अपने परिवार सहित शहर से बाहर गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी से सोने की दो अंगूठियां, एक जोड़ी कान के टॉप्स, 50 हजार रुपये नकद, राउटर समेत अन्य कीमती सामान गायब है।
यह भी पढ़ें: चंदेरी के श्मशान में टूटी व्यवस्था: अंतिम संस्कार के लिए बारिश में तिरपाल से ढका शव, आधे घंटे तक खड़े रहे परिजन
शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इनमें एक संदेहास्पद युवक की गतिविधियों के आधार पर जब जांच की गई, तो आरोपी की पहचान मनोहर सेन के रूप में हुई। मनोहर मूलतः शाजापुर जिले के पोलायकलां का निवासी है, लेकिन उसका परिवार कुछ समय से उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में रह रहा था। वह परिवार से अलग होकर रायसेन में बस गया था, मगर चोरी की वारदातों के लिए उज्जैन आता रहता था।
पुलिस ने मनोहर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने न सिर्फ प्रबोध जोशी के घर चोरी करना कबूल किया, बल्कि उसने यह भी स्वीकार किया कि वह माधव नगर थाना क्षेत्र के जल संसाधन विभाग कॉलोनी, वन विभाग कॉलोनी और अन्य सरकारी क्वार्टर्स में भी चोरी कर चुका है।
यह भी पढ़ें: Sheetal Murder Case: बॉयफ्रेंड ही निकला शीतल का कातिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मनोज की निशानदेही पर पुलिस ने 10 लाख रुपये के आभूषण और चोरी का सामान बरामद किया है। इनमें कई पीड़ित परिवारों की पहचान किए गए जेवर शामिल हैं। माधव नगर थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपित बेहद शातिर था और वह रात्रि के समय ऐसे घरों को टारगेट करता था जिनके सदस्य काम के सिलसिले में अक्सर बाहर जाते हैं। इसके लिए वह पहले रेकी करता था और फिर मौके पर पहुंचकर ताले तोड़कर घर में प्रवेश करता था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि मनोहर किसी गिरोह से जुड़ा था या अकेले ही इन वारदातों को अंजाम देता था।