नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर महिला छह माह के बच्चे को लेकर पहुंची और राजस्थान से आए यात्रियों को कहा कि इसे संभाल लीजिए, मुझे वाशरूम जाना है। इसके बाद वह बच्चे को यात्रियों के पास छोड़कर चली गई और वापस नहीं लौटी। यात्रियों ने बच्चे को जीआरपी के हवाले कर दिया है। पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले हैं। इनमें महिला स्टेशन से बाहर जाते हुए नजर आ रही है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
जीआरपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार को राजस्थान से आए दंपत्ती ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान महिला उनके पास छह माह के बच्चे को लेकर आई थी। उसने कहा कि उसे वाशरूम जाना है। इसे संभाल लीजिए, जिस पर दंपत्ती ने बालक को अपने पास रख लिया, मगर जब महिला काफी देर तक वापस नहीं आई तो दंपती ने तलाश की थी। उसके नहीं मिलने पर जीआरपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस ने महिला की तलाश की थी। उसके नहीं मिलने पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इनमें महिला बच्चे को साथ लेकर आते व दंपत्ती को सौंपकर स्टेशन से बाहर जाते हुए नजर आ रही है। पुलिस ने बच्चे को फिलहाल मातृछाया को सौंप दिया है। महिला की तलाश की जा रही है।
आसपास के जिलों की पुलिस से मांगी जानकारीजीआरपी टीआई सोहनलाल पाटीदार ने बताया कि उज्जैन व आसपास के जिलों से वहां गुम हुए छह माह के बालक की जानकारी मांगी गई है। इसके आधार पर बच्चे के माता-पिता का पता लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें... दोस्ती, विश्वास और धोखा... भोपाल में शादी का झांसा देकर तीन महीने तक शोषण, फिर मुकरा