विदिशा में सड़क हादसे के पीड़ितों से मिले दिग्विजय सिंह, नौकरी और जमीन देने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री सोमवार को विदिशा जिले के ग्राम मसूडी पहुंचे। यहां उन्होंने सड़क हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्प ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 20 Jan 2026 04:51:11 AM (IST)Updated Date: Tue, 20 Jan 2026 04:55:50 AM (IST)
सड़क हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)HighLights
- सड़क हादसे के पीड़ितों से मिले दिग्विजय सिंह
- बैरसिया के पास हादसे में 5 लोगों की मौत हुई थी
- दिग्विजय सिंह ने पीड़ितों लिए सहायता की मांग की
नईदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सोमवार को विदिशा जिले के ग्राम मसूडी पहुंचे। पिछले दिनों बैरसिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों को उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें संवेदनाएं दीं।
दिग्विजय सिंह ने इस घटना को अत्यंत हृदय विदारक बताते हुए सरकार से पीड़ित परिवार के पुनर्वास की मांग की है। उन्होंने कहा कि परिवार ने अपने कमाऊ सदस्यों को खो दिया है, ऐसे में उन्हें जीवन यापन के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए।