
नवदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कोटा से भोपाल-विदिशा होते हुए सागर नेशनल हाईवे के साथ सीआरएफ योजना के तहत प्रदेश को 50 सड़क परियोजनाओं के निर्माण के लिए दो हजार करोड़ रुपये मंजूर करने की घोषणा की। इसके अलावा भी उन्होंने विदिशा और नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के लिए कई अन्य सड़क परियोजनाओं की घोषणा की।
वे यहां पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 4400 करोड़ रुपये की आठ सड़कों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश आने वाले कुछ वर्षों में प्रगतिशील और समृद्ध राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा। इस राज्य में सड़कों के निर्माण के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी उनके विभाग के दो लाख करोड़ रुपये के कार्य किए जा रहे है और एक लाख करोड़ रुपये के कार्य मंजूर किए जा रहे है।
गडकरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उनका प्रयास है कि आने वाले समय में लोग रोजगार के लिए शहर नहीं वापस अपने गांव लौटे। उन्होंने कहा कि अब किसानों को सिर्फ अन्नदाता नहीं ईंधनदाता बनाना है। इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र में प्रयास भी शुरू कर दिए है।
गडकरी ने कहा कि इस देश में विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। यहां बस काम करने वाले ईमानदार नेताओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि ईमानदारी से काम किया जाए तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि देश का विकास नेता नहीं आम लोग कर रहे है क्योंकि आम लोगों ने ही मोदी जी, शिवराज जी और हमें चुना है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर मेडिकल कालेज का निर्माण जल्दी कराने की घोषणा की। दरअसल इस कार्यक्रम में शिवराज ने कहा था कि उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में रायसेन में मेडिकल कालेज मंजूर हुआ था लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने इस काम में तेजी लाने का आग्रह किया था।
यह भी पढ़ें- विदिशा को ₹4400 करोड़ की सौगात, नितिन गडकरी ने किया सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण
मुख्यमंत्री डा. यादव ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम करता है, वहीं चलता है नहीं तो कांग्रेस जैसा हाल होता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सुन लो, अब तीसरी बार भी आप घर बैठने का रिकॉर्ड बनाने वाले है। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र में नगरीय निकायों के चुनावों से हो चुकी है।