नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सत्र 2025-26 से बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों की मान्यता अब AICTE (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) द्वारा दी जाएगी, जो पहले उच्च शिक्षा विभाग के अधीन थी। अब इन कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DET) के तहत होगी।
डीईटी ने बीबीए, बीसीए और बीबीएम पाठ्यक्रमों में एडमिशन को लेकर काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, 16 जून से 1 जुलाई तक छात्र-छात्राएं इन कोर्सों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में अगर कोई गलती हो जाती है, तो 3 जुलाई तक सुधार करने की सुविधा मिलेगी।
इसके बाद 5 जुलाई तक च्वाइस फिलिंग के माध्यम से स्टूडेंट्स अपनी पसंद के कॉलेज चुन सकेंगे। डीईटी 6 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी करेगा और 11 जुलाई को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को 16 जुलाई तक फीस जमा करनी होगी।
यह भी पढ़ें: MP के जिला अस्पतालों में होगा कॉर्निया ट्रांसप्लांट, 1 जुलाई से शुरू होगी ट्रेनिंग
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले लगभग 70 से अधिक कॉलेजों में बीबीए और बीसीए कोर्स ऑपरेट होते हैं। इन कोर्सों की कुल सीटें लगभग 40,000 हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि AICTE से मान्यता मिलने के बाद कोर्स की क्वालिटी और टेक्निकल एस्पेक्ट्स पर और ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
इसके अलावा, एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए भी डीईटी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले चरण में केवल CMAT (कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट) देने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। 16 जून से 29 जून तक CMAT उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे और आवेदन में सुधार 1 जुलाई तक किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: MP Board Exam: द्वितीय परीक्षा के कारण पुनर्गणना में रुचि नहीं ले रहे छात्र, 17 जून से शुरू होंगे पेपर
सत्यापन के बाद विद्यार्थी 18 जून से 3 जुलाई के बीच अपनी पसंद के कॉलेजों का चयन कर सकेंगे। इसके बाद 4 जुलाई को मेरिट लिस्ट आएगी और 9 से 14 जुलाई के बीच विद्यार्थियों को फीस जमा करनी होगी।
शिक्षाविदों के अनुसार, यह नई प्रक्रिया छात्रों के लिए अधिक पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत होगी। इससे कोर्स की गुणवत्ता, सीट आवंटन में स्पष्टता और स्टूडेंट्स की सुविधा में सुधार होगा।