एजुकेशन डेस्क, इंदौर (CBSE Board 12th Result 2025 LIVE)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। 91.64 फीसदी के साथ एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। वहीं 85.70 फीसदी छात्र पास हुए हैं। छात्रों से अपील है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही परिणाम चेक करें।
इस बार कुल 1,29,095 उम्मीदवारों को कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है। पिछले साल यह संख्या 1,22,170 थी। मतलब इस बार कुल स्टूडेंट्स में से 7.63% को कम्पार्टमेंट मिली है।
साल 2024 में भी 13 मई को ही रिजल्ट घोषित हुआ था। बोर्ड एक ही दिन में दोनों कक्षाओं का परिणाम जारी करता है। उम्मीद की जा रही है कि 10वीं का रिजल्ट भी आज ही जारी कर दिया जाएगा।
(उत्तर प्रदेश के शामली जिले के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सावी जैन ने सीबीएसई 12वीं में 500 में 499 अंक प्राप्त किए हैं।)
जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) ने 99.29% के पास परसेंटेज के साथ देश के संस्थानों में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं केंद्रीय विद्यालय (केवी) 99.05% और केंद्रीय तिब्बती विद्यालय (एसटीएसएस) 98.96% के साथ क्रमशः: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
अन्य संस्थानों में, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 91.57% और सरकारी स्कूलों में 90.48% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। निजी स्कूलों का प्रदर्शन 87.94% रहा है।
सीबीएसई ने कहा कि छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए मेरिट सूची घोषित नहीं करेगा। बोर्ड ने अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी नहीं देने का भी फैसला किया है। हालांकि, बोर्ड उन शीर्ष 0.1 प्रतिशत छात्रों को मेरिट प्रमाणपत्र जारी करेगा, जिन्होंने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। मेरिट प्रमाणपत्र डिजिलॉकर में उपलब्ध कराए जाएंगे।
यहां भी क्लिक करें - इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जारी होगा सीबीएसई 10वीं -12वीं रिजल्ट
इसके अलावा स्टूडेंट्स DigiLocker और UMANG ऐप के जरिए भी अपना परिणाम देख सकते हैं। IVRS या Call के जरिए परिणाम जानना हो तो दिल्ली के सब्सक्राइबर 24300699 और देश के अन्य हिस्से के स्टूडेंट्स 011–24300699 पर कॉल करें।
जो छात्र एक या अधिक विषयों में उत्तीर्ण नहीं होते हैं, वे पूरक परीक्षा दे सकते हैं। अपने अंकों से नाखुश छात्रों के पास अंक सत्यापन के लिए आवेदन करने या परिणाम सुधार की मांग करने का विकल्प भी है। पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध करने के लिए छात्रों को एक ऑनलाइन आवेदन भरना होगा और प्रत्येक विषय के लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा।