CGBSE CG Board 10th Result 2020: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख आ ही गई। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 10वीं के रिजल्ट 23 जून 2020 मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे। राज्य में भी कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के कारण इस वर्ष न केवल स्कूलों की परीक्षाएं बल्कि रिजल्ट भी प्रभावित हुए हैं। रिजल्ट का काम अंतिम चरण में है और मंगलवार को इन्हें जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि CGBSE द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी इन्हीं वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के लागू होने से पहले ही बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी थीं, लेकिन कॉपी मूल्यांकन और रिजल्ट का काम नहीं हो सका। बाद में बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य सम्पन्न कराया और रिजल्ट का काम अंतिम दौर में है। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रमेसिंह साय टेकाम 23 जून मंगलवार को रिजल्ट जारी करेंगे। बोर्ड ने जानकारी दी है कि वो 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट हर बार की तरह एक साथ ही घोषित करेगा। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण राज्य सरकार ने कक्षा पहली से 8वीं, कक्षा 9वीं, और कक्षा 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा आयोजित किए अगली कक्षा में पदोन्नत करने का फैसला किया था।
CGBSE 10th, 12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड कल जारी करेगा 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे चेक करें
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर कोई अधिकृत घोषणा नहीं की थी, ऐसे में लगातार रिजल्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। यहां तक की सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक मैसेज भी वायरल हुए। हालांकि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर वायरल हुए इन मैसेज को फर्जी और भ्रामक बताया था।
छत्तीसगढ़ बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट ऑनलाइन ही घोषित किए जाएंगे। बोर्ड हर बार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ जारी करता रहा है। यहां बता दें कि बोर्ड पहले ही कह चुका है कि जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई उनमें छात्रों को स्कूल की सालाना गतिविधि और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बोनस अंक दिए जाएंगे। बोर्ड को सभी स्कूलों से छात्र-छात्राओं की आंतरिक मूल्यांकन रिपोर्ट मिल चुकी है और इसके आधार पर अब रिजल्ट तैयार किया गया है।
CG Board Result 2020 Class 10: 10वीं परीक्षा विवरण
गौरतलब है कि इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 3 लाख 87542 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। 10 वीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च से शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण 20 मार्च तक ही पेपर संपन्न हो पाए और शेष विषयों के पेपर नहीं हो पाए थे। बता दें कि इस साल बोर्ड ने अनिवार्य कर दिया था कि उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका नहीं मिलेगी। सभी छात्र-छात्राओं को 32 पृष्ठ की कॉपियां दी गईं थी।
CGBSE CG Board 10th Result 2020: ऐसे चेक करें
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। ऐसे में जिन परीक्षार्थी ने 10वीं की परीक्षा दी थी वो अपना रिजल्ट देखने के लिए ये प्रक्रिया अपना सकते हैं -
- सबसे पहले परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
- यहां होम पेज पर CGBSE Class 10th Result 2020 की लिंक पर क्लिक करें
- यहां परीक्षार्थियों को आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। इसके लिए परीक्षार्थियों को अपने नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य जानकारी निर्धारित स्थान पर फीड करना होगी
- ये तमाम जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर उनका 10वीं का रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा
- यहां परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही छात्र यहां से अपने रिजल्ट का प्रिंट भी निकाल सकेंगे
CG Board 10th Result 2020: आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मिलेंगे नंबर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो वीके गोयल के मुताबिक बचे हुए प्रश्न पत्रों में अंकों का आधार स्कूलों में हुई प्री बोर्ड परीक्षा होंगें। इसी के आधार पर बच्चों को अंक दिए जाएंगे। वहीं जिन स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई वहां अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक को आधार बनाया जाएगा। बोर्ड ने ये भी तय किया है कि आंतरिक मूल्यांकन में जो छात्र अनुपस्थित होंगे या अनुत्तीर्ण होंगे या फिर प्राइवेट परीक्षा दे रहे हैं उन्हें न्यूनतम उत्तीर्ण अंक दिया जाएगा।
CG Class 10th Result 2020: खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को बोनस अंक
यहां बता दें कि बच्चों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार और बोर्ड हर साल खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को बोनस अंक देते हैं। इस साल भी बोर्ड करीब 3522 छात्र-छात्राओं को बोनस अंक देगा। पिछले साल 3385 छात्र-छात्राओं को बोनस अंक दिए गए थे। इस तरह इस वर्ष 137 परीक्षार्थियों को अधिक फायदा होगा। बता दें कि ये वो खिलाड़ी छात्र-छात्राएं हैं, जो विभिन्न खेलों में राज्य और राष्ट्रीय स्पर्धाओं में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व या नेतृत्व करते हैं। बच्चों में खेलों के प्रति प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए सरकार ने ये नियम लागू किया है।
CG Board 10th Result 2020: बोनस अंक नियम
CGBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बोनस अंक का नियम बनाया है। इस नियम के तहत छत्तीसगढ़ की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में एनसीसी में मावलंकर शूटिंग कैंप, थल सेना कैंप, वायु सेना, नौसेना कैंप में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर उल्लेखनीय उपलब्धि और प्रमाणपत्र हासिल करने वाले छात्रों को 15 अंक दिए जाते हैं। इसी तरह डीकैट कैंपों तक पहुंचने वाले छात्रों को 10 अंक बोनस के रूप में दिए जाते हैं। इसी तरह स्पोर्ट्स कैटेगरी में राज्य स्तर पर स्पर्धा में खेलने वाले खिलाड़ी छात्र को 10, राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले को 15 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी छात्र को 20 अंक बोनस के रुप में दिए जाते हैं।
वहीं एनसीसी में आरडी परेड, मावलंकर शूटिंग, वायु सैनिक, नौसेना कैम्प और थल सेना कैम्प में शामिल होने वाले छात्र को 15 अंक, डी कैट में 10 अंक, एनएसएस में आरडी परेड में हिस्सा लेने वाले छात्र को 15 अंक मिलते हैं। दरअसल इस नियम के पीछे छत्तीसगढ़ बोर्ड का मानना है कि खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को खेल या इन अन्य गतिविधियों के कारण अपना काफी इनमें गुजारना पड़ता है.. कई बार उनकी पढ़ाई भी प्रभावित भी होती है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बोनस अंक नियम लागू किया गया।
CG 10th Result 2020: पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट
वर्ष 2019 में 10वीं कक्षा में 3 लाख 88320 परीक्षार्थियों ने नियमित परीक्षा दी थी, जबकि 7666 परीक्षार्थी प्रायवेट परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। पिछले साल कुल पासिंग पर्सेंटेज 68.2% रहा था। जबकि इससे पिछले साल यानि वर्ष 2018 में उत्तीर्ण का ये प्रतिशत 68.04% रहा था। इस तरह 2018 की तुलना में पिछले साल के रिजल्ट में मामूली सा सुधार हुआ। पिछले साल CGBSE ने 10 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित किया था।
CG Board 10th Result 2020 Toppers: रायगढ़ की निशा ने किया था टॉप
पिछले साल यानि वर्ष 2019 के 10वीं की रिजल्ट की बात करें तो रायगढ़ की निशा पटेल ने 600 में से 596 अंक यानि 99.33% अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था। भाटापारा के योगेश साहू दूसरे और महासमुंद के तिलक झा तीसरे स्थान पर रहे थे। पिछले साल की टॉपर्स लिस्ट इस प्रकार रही थी -
छात्र - स्थान - अंक
निशा पटेल - रायगढ़ - 596/600
योगेश साहू - भाटापारा - 588/600
तिलक झा - महासमुंद - 587/600
हेमा साहू - कोरबा - 587/600
रानी भगत - रायगढ़ - 586/600
युगल किशोर नायर - रायगढ़ - 585/600
नितेश कुमार यादव - जशपुर - 585/600
सृष्टि गौर - जांजगीर चापा - 584/600
साक्षी मिश्रा - दुर्ग - 583/600
राज सिंह - रायगढ़ - 583/600
हितांशी जैन - बालोद - 582/600
टंकेश्वर निर्मलकर - कवर्धा - 582/600
CG Board 10th Result : बोनस अंक के कारण निशा बनीं टॉपर
दरअसल CGBSE की बोनस अंक योजना का कई छात्रों को काफी फायदा मिला है। बोर्ड द्वारा खेलकूद और अन्य गतिविधियों में शामिल होने वाले छात्रों को 5 से लेकर 20 अंक तक बोनस में दिए जाते हैं। आंकड़े भी बताते हैं कि बोनस अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं ने ही परीक्षा में टॉप किया। 2019 में 10वीं कक्षा में टॉप करने वाली अभिनव वीएमएचएस स्कूल पुसौर रायगढ़ की छात्रा निशा पटेल को बोनस अंक योजना का लाभ मिला। निशा ने 600 में 596 अंक यानी 99.33 प्रतिशत हासिल कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। दरअसल निशा को स्काउट गाइड होने का फायदा मिला। उन्हें बोनस के रूप में 10 अंक मिले और वे बाकी छात्रों से काफी आगे निकल गईं। दूसरे स्थान पर मयूर शिशु मंदिर एचएस स्कूल भाटापारा के योगेश साहू रहे थे। योगेश के मूल अंक निशा से अधिक थे, लेकिन बोनस अंक के कारण निशा आगे निकल गई। योगेश को 600 में से 588 अंक (98%) मिले थे। यदि निशा को बोनस अंक नहीं मिले होते तो वे पहले स्थान से खिसककर 5वें स्थान पर पहुंच जाती।
CGBSE Results 2020: रिवैल्यूएशन के लिए ऐसे करें अप्लाय
10वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है। उम्मीद है सभी बच्चों को अच्छे नंबर आएंगे। पर यदि किसी छात्र को कम नंबर आते हैं और वो अपने नंंबर से संतुष्ट नहीं होता तो वो रिवैल्यूएशन के लिए अप्लाय कर सकता है। इसके लिए एक निश्चित प्रक्रिया पूरी करना होगी। प्रक्रिया इस प्रकार है -
- परीक्षार्थी सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
- यहां CGBSE 10th Class revaluation की लिंक पर क्लिक करें
- यहां आवेदन पत्र भरें। आवेदन के साथ ही परीक्षार्थी को रिवैल्यूएशन के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा
- परीक्षार्थी यहां याद से फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
- परीक्षार्थी स्कूल के माध्यम से मैन्युअली भी रिवैल्यूएशन का फॉर्म जमा कर सकते हैं