UP Board 10th Toppers List: 600 में से 591 अंक के साथ प्राची निगम बनी 10वीं की टॉपर, देखें लिस्ट
पिछले साल प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंक और कुशाग्र पांडे ने 97.83 प्रतिशत अंकों से टॉप किया था।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 20 Apr 2024 01:40:16 PM (IST)
Updated Date: Sat, 20 Apr 2024 02:50:28 PM (IST)
बीते साल 25,65,176 नियमित छात्र और 5,811 प्राइवेट परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस तरह पिछले साल कुल 89.78 फीसदी छात्र पास हुए थे।HighLights
- बीते साल के परिणामों की बात की जाए तो कक्षा 10 के लिए 31,06,517 नियमित थे।
- बीते साल 10,297 प्राइवेट छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया था।
- पिछले साल 28,54,879 नियमित और 8,742 प्राइवेट उम्मीदवार हाजिर हुए थे।
एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश बोर्ड (UPMSP) के 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्राची निगम ने टॉप किया है। बोर्ड निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) और UPMSP के अध्यक्ष महेंद्र देव और यूपीएमएसपी सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया। उन्होंने बताया कि प्राची निगम (591 अंक) टॉपर हैं और दूसरे स्थान पर दीपिका सोनकर (590) हैं। वहीं तीसरे स्थान पर नविका सिंह, स्वाति सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर (588 अंक) हैं।
यहां चेक करें परीक्षा परिणाम
उत्तर प्रदेश बोर्ड (UPMSP) के तहत 10वीं कक्षा के छात्र की अपने परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
बीते साल ऐसा था परिणाम
UP Board Result में के बीते साल के परिणामों की बात की जाए तो कक्षा 10 के लिए 31,06,517 नियमित और 10,297 प्राइवेट छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 28,54,879 नियमित और 8,742 प्राइवेट उम्मीदवार हाजिर हुए थे। बीते साल 25,65,176 नियमित छात्र और 5,811 प्राइवेट परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस तरह पिछले साल कुल 89.78 फीसदी छात्र पास हुए थे।
डिजीलॉकर से ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले प्ले स्टोर से DigiLocker ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- आधार कार्ड नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करें।
- क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजीलॉकर खाते में लॉगिन करें।
- अब उत्तर प्रदेश बोर्ड लिंक पर क्लिक करें।
- यहां 10वीं (हाई स्कूल) बोर्ड परीक्षा का चयन करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- यहां मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी और अपना परीक्षा परिणाम देखें।
बीते साल 10वीं में ये थे टॉपर
- प्रियांशी सोनी (98.33 प्रतिशत)
- कुशाग्र पांडे (97.83 प्रतिशत)
- मिश्कात नूर (97.83 प्रतिशत)