
एजेंसी, लखनऊ (UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2024 LIVE)। उत्तर प्रदेश बोर्ड (UPMSP) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ जारी कर दिया। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। छात्रों से अपील है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही परिणाम जांचें। दोनों ही परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी है।
इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे टॉपर विशु चौधरी ने कहा कि मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने दो साल पहले जो लक्ष्य रखा था वह हासिल कर लिया है। मैं छात्रों से कहना चाहता हूं कि कड़ी मेहनत करते रहो। शिक्षक आपको जो मार्गदर्शन दे रहे हैं वह आपके लिए सबसे अच्छा है।
#WATCH | UP Board Result 2024 | Baghpat: Second topper of the intermediate examination, Vishu Chaudhary says, ...I feel so proud that I got what I targetted two years back...I want to tell students - keep working hard, what the teacher is guiding you is the best for you... pic.twitter.com/kchvdfdVoH
— ANI (@ANI) April 20, 2024
हाईस्कूल परीक्षा की सेकेंड टॉपर दीपिका सोनकर ने कहा कि मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देना चाहूंगी। मैं अब आईआईटी जाना चाहती हूं।
#WATCH | UP Board Result 2024 | Fatehpur: Second topper of the high school examination, Deepika Sonkar says, ...I would like to give the credit for my success to my father...I want to now go to IIT... pic.twitter.com/aWBSxSQD4O
— ANI (@ANI) April 20, 2024
10वीं कक्षा के छात्र टिमोथी मंडल ने कहा कि परिणाम घोषित हो गए हैं। मुझे खुशी है कि मैंने राज्य में 10वीं रैंक हासिल की है। मैं इसका श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देता हूं। मैं आगे चलकर इंजीनियरिंग करना चाहता हूं।
#WATCH | A class 10 student, Timothy Mandal says, The results have been announced, I am delighted that I secured the 10th rank in the state...I give the credit to my parents and teachers...I want to pursue engineering in the time to come... https://t.co/5a1ZCr7hat pic.twitter.com/ETBxPf0mfm
— ANI (@ANI) April 20, 2024
इंटर के विज्ञान वर्ग के छात्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में सौरभ प्रजापति ने अच्छे अंक प्राप्त कर कामयाबी हासिल की है। सौरभ को 12 वीं में 90.2 फीसदी अंक मिले हैं। उनके पिता भदैया ब्लॉक के इस्लामगंज निवासी विनोद प्रजापति हैं। वह पेशे से राजगीर हैं। जीआईसी के छात्र सौरभ को 500 में 460 अंक मिले हैं।
मैनपुरी के इंटरमीडिएट के छात्र मो. सहीम राजकीय इंटर कालेज ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रामसरन दास स्मारक इंटर कॉलेज में पढ़ रहीं काजल सिंह कक्षा 12 वीं की छात्रा हैं। उन्होंने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर परिवार वालों व शिक्षकों को तोहफा दिया है। उनके 500 में 488 नंबर आए हैं। काजल सिंह के पिता राम बहादुर सिंह पेशे से शिक्षक हैं। वह बछरायूं के मोहल्ला बकाबाद के रहने वाले हैं।
इस साल भी हाईस्कूल परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है।
इंटर परीक्षा में लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.42 प्रतिशत रहा, जो लड़कों की तुलना में 10.64 प्रतिशत अधिक है। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.78 प्रतिशत रहा।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया जा रहा है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर परिणाम चेक कर सकते हैं।
एसएमएस के जरिए नतीजे देखने के लिए फोन के मैसेज बॉक्स में 10 अंकों के रोल नंबर के साथ 'UP10' या 'UP12' लिखें और इसे 56263 पर भेजें। मैसेज आते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा।
पिछले वर्ष कक्षा 10 के लिए 31,06,517 नियमित और 10,297 प्राइवेट उम्मीदवारों ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 28,54,879 नियमित और 8,742 प्राइवेट उम्मीदवार उपस्थित हुए।
25,65,176 नियमित और 5,811 प्राइवेट परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस तरह कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा।
छात्रों से अपील है कि वे अपना एडमिट कार्ड साथ में रखें। इसी कार्ड पर रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज है, जिसकी मदद से आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम चेक कर पाएंगे।
छात्रों से अपील है कि परिणाम आने से पहले वे अपना रोल नंबर और स्कूल कोड तैयार रखें।
यूपीएमएसपी कक्षा 12 कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के परिणाम एक साथ जारी करेगा। दोपहर 2 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीर्ष दस रैंक धारकों (सभी स्ट्रीम से मिलाकर) की सूची साझा की जाएगी।
पिछले साल 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा था। पिछले साल की यूपीएमएसपी इंटर फाइनल परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83 प्रतिशत था, जो लड़कों की तुलना (69.34 प्रतिशत) में बहुत अधिक था। 14,07,572 लड़कों ने इंटर की परीक्षा दी थी, जिनमें से 9,76,059 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इसकी तुलना में 11,63,430 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुईं और 9,65,658 उत्तीर्ण हुईं थीं।