एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) और UPMSP के अध्यक्ष महेंद्र देव और यूपीएमएसपी सचिव दिव्यकांत शुक्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार शुभम वर्मा (489/500) ने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता, सुजाता पांडे (488/500) हैं। वहां तीसरे स्थान पर शीतल वर्मा, कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा, पलक सिंह (487/500) हैं।
UPMSP की 12वीं कक्षा के परिणाम छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि बीते साल यूपी बोर्ड के तहत 12वीं की परीक्षा में कुल रजिस्ट्रेशन 27,68,180 छात्र-छात्राओं ने कराया था और परीक्षा में कुल 25,71,002 परीक्षार्थी बैठे थे। इसमें से 19,41,717 परीक्षार्थी पास हुए थे। परीक्षा में कुल 75.52 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
छात्र-छात्राएं प्ले स्टोर से DigiLocker ऐप डाउनलोड करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। यहां सबसे पहले आधार कार्ड नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन के बाद यूपी बोर्ड लिंक पर क्लिक करें और 12वीं बोर्ड परीक्षा का चयन करें और अपना रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट चेक करें।
बीते साल उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12 की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा था। लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 83 प्रतिशत था, जो लड़कों की तुलना (69.34 प्रतिशत) में बहुत अधिक था।