डिजिटल डेस्क, इंदौर। तेज भागती हुई इस जिंदगी में स्ट्रेस होना एक सामान्य बात है। ऐसे में खुद के लिए टाइम न निकाल पाने की वजह से अनहेल्दी खानपान का होना हमारे स्वास्थ्य पर बहुत गहरा असर डालता है। इससे हमारी इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर पड़ने लगती है और हम बहुत जल्दी ही किसी भी इंफेक्शन का शिकार होने लग जाते हैं।
ऐसे में खुद को स्वस्थ बनाए रखने के लिए कुछ हेल्दी हैबिट्स को अपनाना होगा, जैसे कि एक्सरसाइज। सुबह के वक्त की जाने वाली एक्सरसाइज न केवल तन को बल्कि मन को भी अंदर से एनर्जी देने वाला होता है।
ऐसी ही एक एक्सरसाइज है, ब्रीदिंग एक्सरसाइज। इसे अगर डेली किया जाए, तो इससे बहुत ही अच्छे स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। जानते हैं ब्रीदिंग एक्सरसाइज से होने वाले इन लाभों के बारे में…
ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने से हमारे शरीर को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है। यह ब्लड के द्वारा सारे शरीर में बहुत ही तेजी से पहुंचती है। इतना ही नहीं ये ब्लड नसों के द्वारा दिमाग में भी पहुंचता है। इससे मन को शांति और एकाग्रता मिलती है, जिससे स्ट्रेस और एंजाइटी दूर होती है।
नियमित रुप से ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने से मन एकाग्र होता है, जिससे हमें किसी भी काम को करने के लिए ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है। इससे यादाश्त भी बढ़ती है और निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर होती है।
ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने से हमारे शरीर को आराम मिलता है और दिमाग को शांती मिलती है। इससे हमें किसी भी तरह का स्ट्रेस और एंजाइटी नहीं रहती है। यही वजह है कि इससे हमारे नींद की गुणवत्ता बढ़ती है।
डेली ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने से ब्लड प्रेशर को मेंटेन रखने में मदद मिलती है। इससे हमारी हार्ट हेल्थ बेहतर होती है। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा टलता है।
इस एक्सरसाइज को करने से हमारा पाचन तंत्र सुचारू रूप से काम करता है। हमें गैस, एसिडिटी, सीने में जलन और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़ें- कम करना है बैड कोलेस्ट्रॉल, डाइट प्लान में इन फूड्स को जरूर कर लें शामिल
डेली ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने से ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में हमारे शरीर में पहुंचती है। इससे हमारे ब्लड में जमा टॉक्सिन शरीर से बाहर निकलते हैं। इससे स्किन हमेशा हाइड्रेटेड रहती है और ग्लोइंग बनी रहती है।