Black Gums Home Remedies: काले मसूड़ों के कारण झेलते हैं शर्मिंदगी तो आजमाएं ये घरेलू उपाय
Black Gums बेकिंग सोडा भी काले मसूड़ों से निजात दिलाता है। सुबह ब्रश करते वक्त थोड़ा सा बेकिंग सोडा इस्तेमाल करें
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 14 Jul 2023 01:14:51 PM (IST)
Updated Date: Fri, 14 Jul 2023 01:20:53 PM (IST)

Black Gums Home Remedies। हर व्यक्ति के मसूड़ों का रंग अलग-अलग होते हैं लेकिन दवाओं के सेवन, धूम्रपान या लाइफस्टाइल फैक्टर के कारण कई लोगों के मसूड़े काले हो जाते हैं और इस कारण उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। दरअसल हमारे दांतों के पास मसूड़े कठोर टिशू होते हैं, जो दांतों को घेरे रहते हैं। काले मसूड़े होने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं और इस समस्या से निजात पाने के लिए आप ये घरेलू उपाय आजमा सकते हैं -
नीलगिरी का तेल
नीलगिरी का तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो
मसूड़ों के लिए संजीवनी की तरह काम करता है। नीलगिरी का तेल से मसूड़ों का कालापन जल्द दूर होता है। रूई का उपयोग कर मसूड़ों पर इस तेल को लगाना चाहिए।
विटामिन डी भरपूर खाद्य सामग्री का करें सेवन
शरीर में
विटामिन-D की कमी से भी मसूड़े काले होते। काले मसूड़ों से छुटकारा पाने के लिए खाने में विटामिन-D से भरपूर खाद्य सामग्री लेना चाहिए। रोज कम से कम 30 मिनट सुबह की धूप लेना चाहिए।
लौंग का तेल
लौंग का तेल मसूड़ों का कालापन दूर करने में मददगार होता है। इसे भी रुई की मदद से मसूड़ों पर लगा सकते हैं। यह तेल थोड़ा जलन भी पैदा कर सकता है लेकिन यह कुछ ही दिनों में काले मसूड़ों की समस्या को दूर कर देता है।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी काले मसूड़ों से निजात दिलाता है। सुबह ब्रश करते वक्त थोड़ा सा बेकिंग सोडा इस्तेमाल करें। इससे दांतों के मसूड़े गुलाबी हो जाती हैं। बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल बहुत ज्यादा नहीं करना चाहिए वरना मुंह में छाले भी हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर
स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।