Cupping Therapy: कपिंग थेरेपी लेने से पहले जानें इसके फायदे और नुकसान, इन बातों की रखें सावधानी
Cupping Therapy Benefits आमतौर पर Cupping Therapy के कोई नुकसान नहीं है, लेकिन थेरेपी वाली जगह पर छाले पड़ जाते हैं।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 27 Apr 2023 03:07:41 PM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Apr 2023 03:10:57 PM (IST)

Cupping Therapy Benefits। कपिंग थेरेपी एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है, जिसमें सक्शन बनाने के लिए कप को त्वचा पर रखा जाता है। सक्शन त्वचा, मांसपेशियों और संयोजी ऊतकों को ऊपर की ओर खींचता है, रक्त प्रवाह को बढ़ावा देता है और
सूजन को कम करता है। कपिंग थेरेपी में कांच, सिलिकॉन या बांस के कप का उपयोग किया जा सकता है। आमतौर पर दर्द के निवारण, आराम देने या किसी बीमारी को ठीक करने के लिए Cupping Therapy से इलाज किया जाता है।
कुछ सालों में बढ़ा Cupping Therapy का ट्रेंड
बीते कुछ सालों में Cupping Therapy का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक Cupping Therapy 3000 साल से भी पुरानी चिकित्सा पद्धति है। मिस्र और चीन जैसे देशों में कपिंग थेरेपी के जरिए इलाज अभी भी काफी ज्यादा किया जाता है। इस पद्धति से इलाज के दौरान कुछ खास कप को कुछ मिनटों के लिए व्यक्ति की
त्वचा पर छोड़कर समस्या का इलाज करते हैं।
दो तरह से की जाती है कपिंग थेरेपी
ड्राई कपिंग थेरेपी
इसमें व्यक्ति की परेशानी वाली जगह पर कप रखकर वैक्यूम बनाया जाता है और स्किन को ऊपर की ओर उठाया जाता है। इसमें खून त्वचा से बाहर नहीं आता है।
वेट कपिंग थेरेपी
वेट कपिंग थेरेपी में प्रभावित हिस्से पर सर्जिकल सुई से थोड़ा कट मारकर कप रखते है, जो शरीर के दूषित खून को बाहर निकाल देता है। इसमें मरीज को जल्द राहत मिलती है।
जानें कितनी सुरक्षित है Cupping Therapy
Cupping Therapy में आमतौर पर किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है। लेकिन Cupping Therapy थेरेपी हमेशा एक्सपर्ट से ही कराना चाहिए। कपिंग थेरेपी के जरिए शरीर के ब्लड सर्कुलेशन में तेजी से सुधार किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार के शारीरिक दर्द, सूजन, त्वचा संबंधित समस्याओं को समाधान भी किया जा सकता है।
इन बातों की रखें सावधानी
- Cupping Therapy कराने से पहले आपका हाइड्रेट और सकारात्मक रहना भी महत्वपूर्ण है।
- त्वचा पर पड़े निशान पर कुछ भी लगाने से बचें क्योंकि वे कुछ ही दिनों में खुद गायब हो जाते हैं।"
- आमतौर पर Cupping Therapy के कोई नुकसान नहीं है, लेकिन थेरेपी वाली जगह पर छाले पड़ जाते हैं।
डिस्क्लेमर
स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।