डिजिटल डेस्क, इंदौर। डायबिटीज आज के समय की वो बीमारी है, जिससे उम्र के लोग परेशान हैं। चाहे बूढ़ा हो, जवान हो, या फिर बच्चा की क्यों न हो। सभी वर्ग के लोग इससे ग्रसित होते जा रहे हैं। इससे हमेशा के लिए छुटकारा भी नहीं पाया जा सकता। हां अपनी लाइफ स्टाइल में कुछ बदलावों को लाकर इसे कंट्रोल में जरूर रखा जा सकता है।
ऐसे में हेल्दी डाइट जिसमें फलों और सब्जियों को खाने की सलाह डॉक्टर्स देते हैं। इन्हें खाना स्वास्थ्यवर्धक भी है। मगर, कुछ सब्जियां ऐसी हैं, जिन्हें डायबिटीज के मरीजों को बिलकुल भी नहीं खानी चाहिए। क्योंकि इन सब्जियों में अधिक मात्रा में कार्ब पाए जाते हैं।
यह कार्ब शरीर में ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकतें हैं। क्या आप जानते हैं कि जमीन के नीचे उगने वाली सब्जियां बहुत तेजी से ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाने वाली होती हैं। जी हां, ये सच है। इनका सेवन डायबिटीज रोगियों के लिए किसी जहर के सेवन से कम नहीं है। आइए जानते हैं इन सब्जियों के बारे में…
आलू और शकरकंद- आलू और शकरकंद में अधिक मात्रा में कार्बोहाईड्रेट होता है। यो दोनों ही बहुत ही तेजी से ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाने वाली होती हैं। इसलिए जमीन के नीचे उगने वाली ये दोनो सब्जियां डायबिटीज के रोगियों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती हैं। उन्हें इन सब्जियों को खाने से परहेज करना चाहिए।
हरी मटर- फाइबर से भरपूर हरी मटर हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। मगर, अधिक मात्रा में इसका सेवन शुगर पेशेंट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल, इसमें भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, जो ब्लड में शुगर लेवल को तेजी से बढ़ाने का काम करता है।
कच्ची मकई और स्वीट कॉर्न- स्वीट कॉर्न में भी कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है। जो शरीर में ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाने वाली होती है। डायबिटीज के मरीजों को इससे भी दूरी बनानी चाहिए।
पका हुआ कद्दू- पके हुए कद्दू में बहुत अधिक मात्रा मे कार्बोहाइड्रेट होता है, जो कि डायबिटीज रोगियों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। हां इसकी जगह पर डायबिटीज पेशेंट कच्चा कद्दू खा सकतें हैं।
हरा प्याज- हर प्याज सर्दियों के मौसम में ही मिलता हैं। इनमें भी अधिक मात्रा में कार्ब पाया जाता है, जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाने वाला होता है। इसलिए डायबिटीज रोगियों को इसे खाने से परहेज करना चाहिए।