डायबिटीज के रोगियों के लिए 55-0 के बीच Glycemic Index वाले खाद्य पदार्थों को बहुत अच्छा माना जाता है। लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले भोजन करने से शरीर में शुगर का लेवल तेजी से नहीं बढ़ता है। Low Glycemic Index वाले फूड्स में जो, ओट्स, किनोआ, दलिया, मूंग की दाल, अरहर की दाल, मसूर की दाल, लोबिया, सोयाबीन, छोले, राजमा, हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, चौलाई, बैंगन, हरी बींस, गोभी, खीरा, टमाटर, ब्रोकली, खुबानी, सेब, मौसमी, संतरा, कीवी, आलूबुखारा, नाशपाती, बेरी, दूध एवं दूध से बनी चीजें आदि शामिल हैं।