
Harsingar Remedies: अगर आप गठिया, साइटिका, हड्डी में फ्रैक्चर, त्वचा रोग, बवासीर, बुखार, डेंगू, मलेरिया, सूखी खांसी, डायबिटीज जैसी बीमारियां से ग्रस्ति हैं तो आपके लिए हरसिंगार का पेड़ सबसे फायदेमंद है। हरसिंगार का औषधीय नाम निक्टेन्थिस आर्बर-ट्रिस्टिस है। इस पौधे में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। हरसिंगार महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। यह तनाव को खत्म करता है और एक स्वस्थ व सुखी जीवन जीने में मदद करता है। हार सिंगार को पारिजात के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं इससे होने वाले फायदे।
हरसिंगार के फायदे
1.हरसिंगार के पत्ते, छाल और फूल गठिया से लेकर आंतों के कीड़े तक कई बीमारियों को ठीक करता है।
2.हरसिंगार के पत्ते जोड़ों का दर्द और बुखार के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
3.जोड़ों का दर्द और बुखार के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
4.हरसिंगार के बीच बवासीर की बीमारी में फायदे पहुंचाता है। प्रतिदिन हरसिंगार के बीज का पेस्ट बनाकर लगाने से मल त्याग में सहायता मिलती है और थोड़े से वक्त में बवासीर जैसी गंभीर दर्दनाक बीमारी से राहत मिलती है।
5.हरसिंगार के पत्ते बुखार में बेहद लाभदायक होते हैं। तुलसी की 2-3 पत्तियों के साथ हार सिंगार की 3 ग्राम छाल और 2 ग्राम पत्ते लेकर पानी में उबालकर इसका काढ़ा बनाकर पीने से बुखार से निजात मिलती है।
6.हरसिंगार के ताजा फूलों के रस का सेवन करने से हृदय को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।
7.हरसिंगार अस्थमा, सूखी खांसी, ब्रोंकाइटिस के कारण होने वाले रक्त-संकुलन से राहत दिलाने में मददगार है।
8. हरसिंगार के सूखे पत्ते या उसकी छाल के पाउडर को पान के पत्ते के रस में मिलाकर 2-3 ग्राम ही प्रयोग करने से खांसी में आराम मिलता है।
9.पारिजात की पत्तियों के काढ़े का नियमित रूप से प्रयोग करने से साइटिका की बीमारी से राहत मिलेगी। पारिजात के सूखे पत्तें का चूर्ण पानी के साथ सुबह-शाम लेने से भी साइटिका के दर्द से आराम मिलता है।
10.हरसिंगार एक शक्तिशाली एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल जड़ी बूटी है। यह कई प्रकार के त्वचा संक्रमण, एलर्जी और चकत्ते का इलाज करता है। हरसिंगार का तेल त्वचा संबंधित विकारों के लिए बहुत उपयोगी है। यह दाग-धब्बों को भी मिटाता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। इसके पत्तों का लेप भी त्वचा पर लगाया जा सकता है। इसका फेस पैक चेहरे पर लगाने से रंग साफ होता है।