Health tips: खराब पानी दे रहा पेट संबंधी बीमारी
Health tips: खराब या गंदा पानी पेट के अंदर पहुंचकर कई तरह की बीमारियां दे रहा है। लोग पेट संबंधी बीमारियों को लेकर परेशान है। ...और पढ़ें
By anil tomarEdited By: anil tomar
Publish Date: Wed, 05 Jul 2023 09:27:53 AM (IST)Updated Date: Wed, 05 Jul 2023 09:29:08 AM (IST)

Health tips: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। खराब या गंदा पानी पेट के अंदर पहुंचकर कई तरह की बीमारियां दे रहा है। लोग पेट संबंधी बीमारियों को लेकर परेशान है। इन परेशानियों से बचने के लिए साफ और स्वच्छ पानी का ही सेवन करें। शहर में लोग जो पानी पी रहे हैं वह उन्हें बीमार बना रहा है। डायरिया, वायरल फीवर, ज्वाइंडिस के बाद पेट से संबंधी गैस्ट्रोइंटाइटिस के पेशेंट भी सिटी में 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं।
डा़ आशीष श्रीवास्तव गैस्ट्रोइंट्रोलाजिस्ट गैस्ट्रोइंटाइटिस की मूल वजह वायरस, बैक्टिरिया, पैरासाइट हैं। इनके अलावा वायरल और हेपेटाइटिस के मरीज बढ़ रहे हैं। पेट से संबंधित गैस्ट्रोइंटाइटिस बीमारी बढ़ने की मूल वजह खराब पानी का सेवन करना है। एक्यूट गैस्ट्रोइंटाटिस को मूल रूप से पेट का फ्लू कहा जाता है। यह खास तौर पर ज्यादा आयली और मसालेदार खाना खाने और प्रदूषित पानी पीने से होता है। मौजूदा दौर में जो पेंशेंट हा रहे हैं वे बैक्टीरियल गैस्ट्रोइंटाइटिस से ग्रसित हैं। इसमें मरीज के पेट में दर्द, दस्त, बुखार, पेट में एठन और डीहाइड्रेशन शुरू हो जाता है। पेट संबंधी बीमारियों के मरीज मलिन बस्ती से अधिक आते हैं, क्योंकि यहां पर पानी सप्लाई की लाइनें काफी पुरानी है और संकरी गलियों में तो नाली के साथ ही सप्लाई वाटर की लाइन भी पड़ी हुई है। इस वजह से जो सप्लाई वाटर घरों में पहुंच रहा है वह प्रदूषित हो गया है। यह समस्या हजीरा, किलागेट आदि क्षेत्रों में अधिक देखी जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि घर में आने वाले नल के पानी को पहले उबालें और फिर उसे ठंडा कर पीएं। इससे आपको पेट सबंधी बीमारियों से निजात मिल सके।