Sun Effect: तेज धूप से आंखों में हो सकती है एलर्जी, बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय
आंखों में खुजली होना, लाल होना, सूख जाना, जलन, देखने में परेशानी ये सब ड्राई आई के मुख्य लक्षण हैं। ...और पढ़ें
By Ekta SharmaEdited By: Ekta Sharma
Publish Date: Sun, 28 Apr 2024 04:52:56 PM (IST)Updated Date: Sun, 28 Apr 2024 04:52:56 PM (IST)
तेज धूप से आखों में हो सकती है एलर्जी।HighLights
- आंखों में खुजली करने से बचना चाहिए।
- गंदे हाथों से बार-बार छूने से आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ता है।
- साफ पानी से आंखों को धोते रहना चाहिए।
हेल्थ डेस्क, इंदौर। Sun Effect: गर्मी के मौसम में तेज धूप से न सिर्फ हीट स्ट्रोक व अन्य बीमारियों का खतरा रहता है बल्कि आंखों को भी नुकसान पहुंचता है। तेज धूप के कारण आंखों की नमी कम हो जाती है जिससे ड्राई आई का खतरा बढ़ता है। डॉ. नवनीत सक्सेना के मुताबिक आंखों लालिमा व एलर्जी का खतरा बढ़ता है। आंखों में खुजली होना, लाल होना, सूख जाना, जलन, देखने में परेशानी ये सब ड्राई आई के मुख्य लक्षण हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में ड्राई आई के मरीज पहुंचने लगते हैं। ड्राई आई की समस्या होने पर आंखों में खुजली करने से बचना चाहिए।
कंजक्टिवाइटिस होने का खतरा
खुजली करने, मसलने पर आंखों को ज्यादा नुकसान हो सकता है। वहीं गंदे हाथों से बार-बार छूने से आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ता है। जो एलर्जी की मुख्य वजह है। मोतियाबिंद व आंख की अन्य बीमारी से परेशान लोगों के लिए ड्राई आई की समस्या घातक हो सकती है। इसलिए ऐसे लोगों को समय-समय पर साफ पानी से आंखों को धोते रहना चाहिए। सीधे धूप के संपर्क में आने से भी बचना चाहिए। गर्मी के मौसम में वातावरण में सक्रिय वायरस धूल के कणों के संपर्क में आकर आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं। यही कारण है कि इन दिनों कंजक्टिवाइटिस होने का खतरा भी बढ़ता है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें
हर समय पंखा व एसी के संपर्क में रहने पर भी आंखों की नमी प्रभावित होती है। ये आंखों की नमी सोख लेते हैं। इसलिए आंखों लाल हो जाएं, खुजली हो, जलन हो, दर्द हो या पानी आए तो सतर्क हो जाना चाहिए। आंखों को मसलने की जगह नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सीधे धूप में जाने से बचें। धूप में सिर को ढक कर रखें, जलन होने पर आंखों को रगड़ने से बचें। मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले तेज धूप में जाने से बचें। जलन होने पर आंखों को साफ पानी से धोना चाहिए।
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।