
Air India One: अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बोइंग 777-300ER विमान आज दिल्ली पहुंच गया। इसी के साथ भारत के VVIP बेड़े के लिए एयर इंडिया वन (Air India One) का इंतजार अब खत्म हो गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के Air Force One जैसी क्षमताओं वाले इस Air India One पर मिसाइल का असर भी नहीं होगा। भारत में दो बोइंग 777-300ER विमान आ रहे हैं, जिनका उपयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू करेंगे।
भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति अभी बोइंग बी747 का उपयोग करते हैं। सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि एयर इंडिया वन अग्रिम और सुरक्षित संचार प्रणाली से लैस है। ये नए डिजाइन किए गए विमान आज अमेरिका से आ रहे हैं। अभी तक देश के प्रधानमंत्री के विमान को उड़ाने की जिम्मेदारी एयर इंडिया के पास थी, लेकिन इन नए विमानों को वायुसेना के पायलट उड़ाएंगे।
Air India One की विशेषताएं :
इन दोनों विमानों की कीमत 8458 करोड़ रुपए है। इन विमानों में हवा में ईंधन भरा जा सकता है। ये विमान 35000 फीट की ऊंचाई पर 1013 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। इसमें मिसाइल एप्रोच वार्निंग सिस्टम लगाया गया है। इसके अलावा विमान में इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैमर लगा होता है, जिससे दुश्मन के जीपीएस और ड्रोन सिग्नल को ब्लॉक करने में मदद मिलती है। एयर इंडिया वन विमान में डायरेक्शनल इंफ्रारेड काउंटरमेजर सिस्टम लगा होता है, यह एक मिसाइल रोधी सिस्टम है, जो विमान को इंफ्रारेड मिसाइल से बचाता है। इसके अलावा रडार ट्रैकिंग मिसाइल से खतरा होने पर विमान को सुरक्षा प्रदान करती है।
इन दोनों नए विमानों का मेंटेनेंस एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) द्वारा किया जाएगा। इन VVIP विमानों की आपूर्ति पहले जुलाई में होनी थी लेकिन Covid-19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई है।