Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में लैंड करेंगे 100 चार्टर्ड प्लेन, यूपी में बनेंगे 5 नए एयरपोर्ट
Ayodhya News: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने औपचारिक निमंत्रण मिलने के बाद कहा, ऐसे भव्य अवसर का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य है। यह देश की गरिमा और पवित्रता को ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 11 Jan 2024 07:41:47 AM (IST)Updated Date: Thu, 11 Jan 2024 12:17:51 PM (IST)
अयोध्या एयरपोर्ट को महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट नाम दिया गया हैHighLights
- 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में
- पीएम मोदी और सीएम योगी समेत लाखों राम भक्त होंगे शामिल
- आडवाणी जी की सेहत को देखते हुए विशेष बंदोबस्त किए जाएंगे
एजेंसी, अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम फाइनल तैयारियों के बीच भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को भी निमंत्रण दिया गया है। दोनों हस्तियां 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे।
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, आरएसएस के कृष्ण गोपाल और रामलाल ने दिग्गज भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और समारोह के लिए निमंत्रण दिया। आलोक कुमार ने बताया कि समारोह में पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएंगी।
ऐसे भव्य अवसर का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य है। यह देश की गरिमा और पवित्रता को मजबूत करने का मौका है। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर हर गांव और घर में बहुत उत्साह है। - मोहन भागवत, आरएसएस प्रमुख
![naidunia_image]()
प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या में उतरेंगे 100 प्लेन
गुरुवार को नागरिक विमान उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद - अयोध्या विमान के रवाना किया।
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 100 विमान अयोध्या में लैंड करेंगे। इन विमानों में सवार होकर मेहमान भगवान राम की नगरी में आएंगे।
वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक महीने में पांच नए एयरपोर्ट का उद्घाटन होने वाला है। इस तरह तरह यूपी में कुल एयरपोर्ट की संख्या 19 हो जाएगी।