भागलपुर में लोन ठगी का अनोखा खेल: युवतियों की मांग में सिंदूर भरवाकर उड़ाए लाखों, महिलाएं कर्ज के जाल में फंसीं
। भागलपुर में नन बैंकिंग कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर दर्जनों महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि एजेंट लोन के नाम पर पहले उनकी मांग में सिंदूर भरकर फोटो खिंचवाते थे और फिर उन्हें विश्वास दिलाते थे कि केवल महिलाओं को ही लोन मिलेगा।
Publish Date: Tue, 12 Aug 2025 03:55:08 AM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Aug 2025 03:55:08 AM (IST)
भागलपुर में लोन ठगी का अनोखा खेलHighLights
- भागलपुर में नन बैंकिंग कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर दर्जनों महिलाओं से ठगी
- आरोप है कि ठगों ने महिलाओं से दस्तावेज लिए, लेकिन लोन की राशि उनके हाथ में नहीं पहुंची
- मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची, लेकिन अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है
एजेंसी, भागलपुर। भागलपुर में नन बैंकिंग कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर दर्जनों महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि ठगों ने महिलाओं से दस्तावेज लिए, लेकिन लोन की राशि उनके हाथ में नहीं पहुंची। इसके बजाय एजेंट खुद पैसे लेकर फरार हो गए।
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि एजेंट लोन के नाम पर पहले उनकी मांग में सिंदूर भरकर फोटो खिंचवाते थे और फिर उन्हें विश्वास दिलाते थे कि केवल महिलाओं को ही लोन मिलेगा। कई महिलाओं ने बताया कि न केवल उन्हें ठगा गया, बल्कि अब उनके नाम पर लिए गए लोन की किश्तें चुकाने का दबाव भी बनाया जा रहा है।
अभी तक एफआईआर नहीं
एक पीड़िता, रेखा देवी ने बताया कि आरोपित सिप्पू कुमार और उसकी कथित पत्नी पूजा ने लोन दिलाने का भरोसा दिया, लेकिन खुद ही पूरी राशि हड़प ली। दूसरी पीड़िता, रमा देवी का कहना है कि उन्हें लोन के नाम पर सिर्फ 7,000 रुपये मिले, बाकी रकम एजेंट ने रख ली। मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची, लेकिन अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है।