बिहार में गंगा का कहर: भागलपुर नवगछिया में तटबंध टूटा, दर्जनों घर नदी में समाए
भागलपुर के नवगछिया स्थित इस्माईलपुर-बिंद टोली गंगा तटबंध पर स्पर संख्या 8 और 9 के बीच सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। बाढ़ पीड़ितों के लिए तिनटंगा करा ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 12 Aug 2025 04:39:58 AM (IST)Updated Date: Tue, 12 Aug 2025 04:39:58 AM (IST)
भागलपुर के नवगछिया में गंगा का कहर जारीHighLights
- भागलपुर के नवगछिया में गंगा का कहर जारी
- सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया
- गंगा की तेज धारा में तटबंध का 300-350 मीटर हिस्सा बह गया
ब्यूरो, भागलपुर। भागलपुर के नवगछिया स्थित इस्माईलपुर-बिंद टोली गंगा तटबंध पर स्पर संख्या 8 और 9 के बीच सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। गंगा की तेज धारा में तटबंध का 300-350 मीटर हिस्सा बह गया। लगभग 22 करोड़ की लागत से हाल ही में हुए बोल्डर क्रेटिंग कार्य के ध्वस्त होते ही कटाव शुरू हुआ, जिसमें दो दर्जन से अधिक घर नदी में समा गए।
स्थिति इतनी भयावह थी कि लोग अपना सब कुछ छोड़कर जान बचाने को भागने लगे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, सीओ, गोपालपुर थानाध्यक्ष, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता और एसडीआरएफ टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई। शाम को स्पर संख्या 9 के पास तटबंध का आधे से अधिक भाग टूट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। एनडीआरएफ ने देर शाम 25-30 लोगों को रेस्क्यू किया।