
ब्यूरो, भागलपुर। भागलपुर के नवगछिया स्थित इस्माईलपुर-बिंद टोली गंगा तटबंध पर स्पर संख्या 8 और 9 के बीच सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। गंगा की तेज धारा में तटबंध का 300-350 मीटर हिस्सा बह गया। लगभग 22 करोड़ की लागत से हाल ही में हुए बोल्डर क्रेटिंग कार्य के ध्वस्त होते ही कटाव शुरू हुआ, जिसमें दो दर्जन से अधिक घर नदी में समा गए।
स्थिति इतनी भयावह थी कि लोग अपना सब कुछ छोड़कर जान बचाने को भागने लगे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, सीओ, गोपालपुर थानाध्यक्ष, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता और एसडीआरएफ टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई। शाम को स्पर संख्या 9 के पास तटबंध का आधे से अधिक भाग टूट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। एनडीआरएफ ने देर शाम 25-30 लोगों को रेस्क्यू किया।
स्थिति पर नियंत्रण की कोशिश जारी
बाढ़ पीड़ितों के लिए तिनटंगा करारी के विद्यालय में सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है। इस बीच गोपालपुर के सैदपुर में नवनिर्मित सड़क और पुलिया के टूटने से पानी का बहाव मंदिर की ओर तेज हो गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए ग्रामीणों और विभाग ने बोरियां और पेड़ डालकर प्रयास किए। उपविकास आयुक्त ने तटबंध का निरीक्षण कर तत्काल रोशनी और अन्य व्यवस्थाओं का निर्देश दिया।