
डिजिटल डेस्क। ओडिशा के कालाहांडी जिले से एक बेहद दिलचस्प और अनोखा कानूनी मामला सामने आया है, जहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और ऋतिक रोशन समेत कोल्ड ड्रिंक कंपनी पेप्सिको (PepsiCo) और भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) के वकीलों को उपभोक्ता अदालत के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
यह पूरा मामला एक कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन से जुड़ा है, जहां खरियार निवासी दीपक दुबे ने कालाहांडी जिला उपभोक्ता अदालत में यह याचिका दायर की है। याचिका के अनुसार, उनके बेटे ने टीवी पर सलमान और ऋतिक का विज्ञापन देखा था, जिसमें दिखाया जाता है कि कोल्ड ड्रिंक पीने से शरीर में अद्भुत शक्ति और फुर्ती आ जाती है।
इसी विज्ञापन से प्रेरित होकर बच्चे ने स्कूल की रेस में हिस्सा लिया। उसे विश्वास था कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह जीत जाएगा। लेकिन वास्तविकता इसके उलट रही और वह रेस हार गया। हार के कारण बच्चा मानसिक रूप से काफी हताश और निराश हो गया। पिता का तर्क है कि मशहूर हस्तियों द्वारा किए गए भ्रामक विज्ञापनों ने उनके बेटे को गलत उम्मीद दी और उसे मानसिक ठेस पहुंचाई।
इस मामले की सबसे चर्चित बात यह है कि शिकायतकर्ता ने मुआवजे या हर्जाने के तौर पर किसी बड़ी राशि के बजाय मात्र 1 रुपये की मांग की है। दीपक दुबे का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं, बल्कि विज्ञापनों के नाम पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों के खिलाफ संदेश देना है।
यह भी पढ़ें- 'उत्तर भारत की महिलाएं सिर्फ रसोई संभालती हैं', दयानिधि मारन के बयान पर मचा बवाल, BJP ने साधा निशाना
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है। पहली सुनवाई 22 दिसंबर को हुई थी, जबकि अगली सुनवाई 19 जनवरी को होनी है। सलमान खान की ओर से वकील अनीश पटनायक और ऋतिक रोशन व कंपनी की ओर से कुणाल बेहेरा पैरवी कर रहे हैं। यह मामला अब सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही यह बहस भी छिड़ गई है कि क्या सेलिब्रिटीज को उन प्रोडक्ट्स के दावों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए जिनका वे प्रचार करते हैं।