एजेंसी, नई दिल्ली (Delhi Assembly Election 2025)। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ताजा मामला महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान का है।
चव्हाण ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी बड़ी पार्टी है। बेहतर होता कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन कर मिलकर चुनाव लड़ते। इस पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने पलटवार किया है।
इस बीच, अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन नहीं है। सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच है। कांग्रेस तो भाजपा का मोहरा बनकर चुनाव लड़ रही है।
दिल्ली चुनाव में अब वामदलों की भी एंट्री हो गई है। सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने कहा, सीपीआई (एम) दिल्ली में दो सीटों- करावल नगर और बदरपुर पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा जहां वामपंथी दल चुनाव लड़ेंगे, हम एक-दूसरे का समर्थन करेंगे। शेष सीटों पर सीपीआई (एम) उस पार्टी का समर्थन करेगी, जो भाजपा को हरा सकती है। मेरी पार्टी का नारा है 'भाजपा हराओ, दिल्ली बचाओ'।
इस बीच, दिल्ली चुनाव के मद्देनजर INDIA गठबंधन में कांग्रेस की स्थिति पर भाजपा भी हमलावर है। महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हुई थी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कई अन्य नेताओं ने कहा है कि उन्हें राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार नहीं है। इस वजह से कांग्रेस अकेली पड़ रही है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | BJP MLA Ram Kadam says, "In the Lok Sabha elections, Congress was defeated. West Bengal CM Mamata Banerjee and many other leaders have mentioned that they don't accept the leadership of Rahul Gandhi. Because of this, Congress is being left alone (in… pic.twitter.com/lcaV2HIsML
— ANI (@ANI) January 9, 2025
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, यह एक ट्रेंड है कि जब भी INDIA गठबंधन आपस में लड़ा और एनडीए की सरकार बनी। हरियाणा में भी यही हुआ। यही ट्रेंड दिल्ली में भी चलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि लोकसभा चुनाव के बाद INDIA गठबंधन टूट जाएगा।
#WATCH | Delhi | BJP leader Pradeep Bhandari says, "It is a trend, INDI alliance fought among themselves and NDA formed government. Same happened in Haryana. The trend will follow in Delhi as well... PM Narendra Modi had already predicted that the INDI alliance will split after… pic.twitter.com/3bLpxTOxuo
— ANI (@ANI) January 9, 2025