
Haryana Nuh Violence: नूंह में हुई हिंसा पर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने आज (गुरुवार) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक विधायक ने उकसाने वाला बयान दिया है। त्रिवेदी ने कहा, कांग्रेस विधायक का फेसबुक पोस्ट हिंसा को उकसाने वाला है। ये बात और गहरी शंका पैदा करती है कि हिंसा एक बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा थी।
पुलिस हिंसा को लेकर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अब तक 15 एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की भरपाई सरकार करेगी, लेकिन निजी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान की वसूली उपद्रवियों से की जाएगी। सीएम खट्टर ने कहा कि पुलिस हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकती। हिंसा के षड्यंत्रकारियों की पहचान की जा रही है।
नूंह जिले की मौजूदा हालात पर एसपी वरुण सिंगला ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि शुरुआती घटना के बाद किसी हिंसा की सूचना नहीं है। सभी इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 14 कंपनियां बाहर से बुलाई गई हैं, जबकि राज्य पुलिस की 21 कंपनियां तैनात की गई है। पिछले 24 घंटों में चार नई एफआईआर दर्ज की गई हैं।
ACP वरुण कुमार ने कहा, ''सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाई जा रही हैं और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। हम लोगों की पहचान कर रहे हैं। मैं जनता को बताना चाहता हूं कि हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। हम लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। हम नहीं चाहते कि लोग अफवाह फैलाएं।''