
एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जनवरी 2026 से यात्री अपने रिजर्व ट्रेन टिकट की यात्रा तिथि को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बदल सकेंगे। यह फैसला उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत है जिनकी यात्रा योजनाएं अचानक बदल जाती हैं और उन्हें टिकट कैंसिल कर भारी शुल्क चुकाना पड़ता है।
अब तक के नियमों के अनुसार, यात्रा की तारीख बदलने के लिए यात्री को टिकट कैंसिल कर नई टिकट बुक करनी पड़ती थी। इसमें न सिर्फ कैंसिलेशन चार्ज लगता था, बल्कि नई टिकट की उपलब्धता भी सुनिश्चित नहीं होती थी। लेकिन नए नियम के तहत यात्री सीधे ऑनलाइन अपनी यात्रा की तारीख बदल सकेंगे।
हालांकि, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी स्पष्ट किया है कि डेट बदलने के बावजूद कन्फर्म टिकट की गारंटी नहीं होगी। सीट उपलब्धता के आधार पर ही टिकट मिलेगी। साथ ही यदि नई तिथि के टिकट का किराया पहले से ज्यादा होगा तो यात्री को अतिरिक्त किराया चुकाना पड़ेगा।
मौजूदा नियमों में ट्रेन प्रस्थान से 48 से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर किराए का 25% काटा जाता है। 12 से 4 घंटे पहले कैंसिल करने पर शुल्क और बढ़ जाता है। वहीं, रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद कैंसिल करने पर कोई पैसा वापस नहीं मिलता। ऐसे में रेलवे का नया नियम यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें... MP News: कोल्ड्रिफ के बाद दो और दवाएं बैन... विभाग ने Reshfysh TR सिरप की 134 शीशियां की जब्त