.webp)
एजेंसी, नई दिल्ली, Longest Serving PM of India। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री के रूप में लगातार 4,078 दिन पूरे लिए हैं। शुक्रवार को जैसे ही तारीख बदली, वे देश के दूसरे सबसे लंबे तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता बन गए। मोदी ने इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का रिकॉर्ड तोड़ा, जो लगातार 4,077 दिन तक प्रधानमंत्री रहीं थीं।
लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड अभी भी पं. जवाहरलाल नेहरू के नाम है, जिन्होंने 6,130 दिनों तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की थी। हालांकि, नरेंद्र मोदी पहले ऐसे नेता हैं जो आजादी के बाद जन्में और प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे।


नरेंद्र मोदी आजाद भारत में जन्में पहले प्रधानमंत्री तो है हीं, साथ ही सबसे लंबे समय तक देश की सेवा करने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन चुके हैं। नरेंद्र मोदी केंद्र की सत्ता में दो कार्यकाल पूरे करने वाले पहले और इकलौते गैर-कांग्रेसी नेता हैं।
.jpg)
इतना ही नहीं, नरेंद्र मोदी देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने एक ही पार्टी में रहते हुए लगातार छह बड़े चुनावों में जीत दर्ज की है। पहले 2002, 2007 और 2012 के गुजरात विधानसभा चुनावों में और फिर 2014, 2019 और 2024 के आम चुनावों में मोदी की नेतृत्व में ही जीत मिली है।
2014 लोकसभा चुनाव में 272 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा केंद्र में सत्ता में आई थी और मोदी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। पांच साल बाद पार्टी ने अपनी संख्या में सुधार करते हुए 543 लोकसभा सीटों में से 303 सीटें जीतीं। हालांकि 2024 में भाजपा बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने से चूक गई, लेकिन वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और अपने एनडीए सहयोगियों के समर्थन से लगातार तीसरी बार सरकार बनाई।