एजेंसी, बहादुरगढ़। हरियाणा में उस समय सनसनी फैल गई, जब रविवार को रेलवे फाटक पर इनेलो के हरियाणा अध्यक्ष नफे सिंह और समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ताजा खबर यह है कि इस हत्याकांड में हरियाणा में राजनीति तेज हो गई है। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने भाजपा की मनोहर लाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं भाजपा की अपील है कि किसी की हत्या पर राजनीति नहीं होना चाहिए।
हत्याकांड को लेकर पुलिस अब एक्शन में दिख रही है। राठी के भांजे राकेश के बयान पर पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज किया है। जिसमें पूर्व विधायक नरेश कौशिक का नाम भी शामिल है।
#WATCH | Bahadurgarh: On Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee's death, Jhajjar DSP Shamsher Singh says " We have registered an FIR on the basis of the complaint received. Five teams have been constituted with 2 DSPs to arrest the accused. Investigation is underway. We are… pic.twitter.com/B7A87XzGGe
— ANI (@ANI) February 26, 2024
खास बात यह भी है कि जिस सांखौल फाटक पर इनेलो नेता नफे सिंह राठी व अन्य की हत्या हुई है, उस पर 57.92 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनना है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इसका शिलान्यास करने वाले हैं। फाटक पर कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस बीच, राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ में हुई वारदात की जांच के लिए सरकार ने एसआइटी गठित करने के आदेश दिए हैं। बहादुरगढ़ से दो बार विधायक रह चुके 66 वर्षीय नफे सिह राठी की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और इनेलो महासचिव अभय सिह चौटाला के विश्वासपात्रों में होती थी। वह पूर्व विधायकों की राज्य स्तरीय एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। राठी आल इंडियन स्टाइल रेसलिग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
नफे सिंह ने हाल ही में सीएम, गृहमंत्री और आईजी को खुद पर होने वाले हमले की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन सरकार ने राजनीति की और सुरक्षा नहीं दी। एक साल पहले उनका शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया था। - अभय सिंह चौटाला, इनेलो विधायक
रविवार को राठी अपनी फॉर्च्यूनर कार में आसौदा गांव में शोक जताने गए थे। वहां से बहादुरगढ़ लौटते वक्त सांखौल-बराही रेलवे क्रासिग पर फाटक बंद होने से चालक ने कार रोक ली। तभी पीछे से कार में आए चार-पांच हमलावरों ने उनकी फॉर्च्यूनर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। राठी की मौके पर मौत हो गई।
इस मामले में संलिप्त एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। - मुख्यमंत्री मनोहर लाल