New Parliament Inauguration: संसद के नए भवन (New Parliament House) का उद्घाटन रविवार सुबह हो गया। धोती-कुर्ती पहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के साथ विशेष पूजा में शामिल हुए। इस दौरान दक्षिण भारत से आए विद्वानों और पंडितों ने मंत्रोच्चारण किया। इसके बाद पीएम मोदी को संगोल (Sengol) सौंपा गया। पीएम ने पहले इसे दंडवत प्रणाम किया, फिर संसद भवन में प्रवेश कर इसे स्थापित किया। फिर सर्वधर्म प्रार्थना हुआ। पीएम ने रिकॉर्ड समय में संसद भवन का निर्माण करने वाले श्रमिकों का सम्मान भी किया। इस बीच, विपक्ष का विरोध जारी है। हालांकि उद्घाटन के बाद जिस तरह के ट्वीट किए गए, उनका मजाक ज्यादा बना है।
नए संसद भवन को लेकर PM Modi ने कही ये बात
:जब मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठी नई संसद
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान एक कविता पढ़ी और बताया कि क्यों यह संसद भवन जरूरी था। आप भी पढ़ें कविता
नवीन पर्व के लिए नवीन प्राण चाहिए
स्वतन्त्र देश हो गया प्रभुत्वमय दिशामही
निशा कराल टल चली स्वतन्त्र माँ विभामयी
मुक्त मातृभूमि को नवीन मान चाहिए
चढ़ रहा निकेत है कि स्वर्ग छू गया सरल
दिशा-दिशा पुकारती कि साधना करो सफल
मुक्त गीत हो रहा नवीन राग चाहिए
युवकों कमर कसो कि कण्टकोंकी राह है
प्राण-दान का समय उमंग है उछाह है
पगों में आँधियाँ भरे प्रयाण-गान चाहिए।
हमारा लोकतंत्र ही हमारी प्रेरणा है, हमारा संविधान ही हमारा संकल्प है। इस प्रेरणा, इस संकल्प की सबसे श्रेष्ठ प्रतिनिधि, हमारी ये संसद ही है।
ग़ुलामी के बाद हमारे भारत ने बहुत कुछ खोकर अपनी नई यात्रा शुरू की थी।
वो यात्रा कितने ही उतार-चढ़ावों से होते हुए, कितनी ही चुनौतियों को पार करते हुए, आज़ादी के अमृतकाल में प्रवेश कर चुकी है।
जब भी इस संसद भवन में कार्यवाही शुरू होगी, सेंगोल हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा।
पीएम मोदी ने कहा, जब भारत आगे बढ़ता है तो विश्व आगे बढ़ता है। संसद का ये नया भवन, भारत के विकास से, विश्व के विकास का भी आह्वान करेगा।
पीएम मोदी ने कहा, मैं सभी देशवासियों को भारतीय लोकतन्त्र के इस स्वर्णिम क्षण की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। ये सिर्फ एक भवन नहीं है। ये 140 करोड़ भारतवासियों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। ये विश्व को भारत के दृढ संकल्प का संदेश देता हमारे लोकतंत्र का मंदिर है।
नए संसद भवन में पीएम मोदी पहला भाषण जारी
PM Shri @narendramodi dedicates new Parliament House to the nation. #MyParliamentMyPride https://t.co/2X89Ttn64D
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
पीएम मोदी ने इस अवसर पर 75 रुपए का स्मारक सिक्का भी जारी हुआ।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi releases a stamp and Rs 75 coin in the new Parliament. pic.twitter.com/7YSi1j9dW9
— ANI (@ANI) May 28, 2023
इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, पूरा देश आज इस पल का गवाह बन रहा है। मैं पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिनके नेतृत्व में इस नई संसद का निर्माण 2.5 साल के भीतर हुआ।
पीएम मोदी ने जैसे ही संसद भवन में प्रवेश किया, वहां उपस्थित सभी सांसद और मंत्रिगण अपने स्थानों पर खड़े हो गए और मोदी-मोदी का नारा लगाने लगे। देखिए वीडियो
#WATCH | PM Modi enters new Parliament amid 'Modi, Modi' chants and standing ovation. pic.twitter.com/JRNSIImVjm
— ANI (@ANI) May 28, 2023
नई संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा, यह बेहद खुशी की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2.5 साल से भी कम समय में एक नई आधुनिक संसद का निर्माण किया गया।यह दिन एक मील का पत्थर है क्योंकि यह अमृतकाल में प्रेरणा का स्रोत साबित होगा।
संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का दूसरा चरण जारी है। थोड़ी देर में पीएम मोदी का संबोधन होगा।
नई संसद के उद्घाटन पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा, मैंने सुबह पूरा कार्यक्रम देखा। मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया। वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं। क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? क्या यह आयोजन सीमित लोगों के लिए ही था?
जंतर-मंतर पर अनशन कर रहे पहलवानों ने नए संसद भवन की ओर जाने की कोशिश की। पुलिस ने रोका तो टकराव हो गया। खबर के मुताबिक, पुलिस ने पहववानों को हिरासत में ले लिया है।
RJD का कोई स्टैंड ही नहीं है। ताबूत क्यों कह रहे हैं वे, कोई और मिसाल भी दे सकते थे। इसमें भी कोई एंगल लाते हैं। कभी सेक्युलर बोलते हैं, कभी भाजपा से निकले हुए नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री बना लेते हैं।
#WATCH उनका(RJD) कोई स्टैंड ही नहीं है। ताबूत क्यों कह रहे हैं वे, कोई और मिसाल भी दे सकते थे। इसमें भी कोई एंगल लाते हैं। कभी सेक्युलर बोलते हैं कभी भाजपा से निकले हुए नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री बना लेते हैं: नए संसद भवन को लेकर राजद के ट्वीट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन… pic.twitter.com/53mxWqgf0R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।
भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू यादव की पार्टी ने संसद भवन की तुलना ताबूत से की है। आज वो उसकी तुलना एक ताबूत से कर रहे हैं, क्या वो पुरानी संसद की तुलना 'जीरो' से कर रहे थे? हम पहले शून्य में बैठे थे।
#WATCH | This is very unfortunate. Today they are comparing it with a coffin, were they comparing the old Parliament with 'zero'? We were earlier sitting in zero: BJP leader Dushyant Gautam on RJD comparing the new Parliament with a coffin pic.twitter.com/jHN8R8u8PQ
— ANI (@ANI) May 28, 2023
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा, नए संसद भवन की तुलना ताबूत से करने वालों पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। लालू यादव की पार्टी ने यह शर्मनाक ट्वीट किया है।
#WATCH | A case of treason should be registered against such people who have compared the new Parliament building with a coffin: BJP leader Sushil Modi on RJD's tweet comparing the new Parliament building with a coffin pic.twitter.com/K9FYLMELxX
— ANI (@ANI) May 28, 2023
नए संसद भवन पर जहां पूरा देश गर्व कर रहा है, वहीं विपक्षी दलों के सीने पर सांप लौट रहे हैं। इस बीच लालू यादव की पार्टी ने शर्मनाक ट्वीट किया है। संसद भवन की नई बिल्डिंग के साथ एक ताबूत की तस्वीर शेयर की गई है। यूजर्स इस पर तीखी टिप्पणी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिन्हें संसद का नया भवन ताबूत लग रहा है, वे इसमें प्रवेश न करें।
हमारी राजनीतिक संस्कृति और इसकी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है....जय हिन्द
उदित राज ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति के अधिकारों की रक्षा जरूरी है। उन्होंने लिखा, राष्ट्रपति को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सर्वधर्म सभा की तस्वीरें
नए संसद भवन में बहु-विश्वास प्रार्थना सभा समाप्त होने पर पीएम मोदी ने विभिन्न लोगों से मुलाकात की।
#WATCH | PM Modi meets various people as the multi-faith prayer meeting concludes at the new Parliament building pic.twitter.com/Af9EFLbWem
— ANI (@ANI) May 28, 2023
संसद में अभी सर्वधर्म प्रार्थना चल रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिडला समेत सभी मंत्री व गणमान्य अतिथि मौजूद हैं।
#WATCH | PM Modi, Lok Sabha Speaker Om Birla, Union ministers and CMs of different States attend a multi-faith prayer meeting underway at the new Parliament building pic.twitter.com/uitIOw63ri
— ANI (@ANI) May 28, 2023
पीएम मोदी ने नव्य-भव्य संसद भवन को राष्ट्र को किया समर्पित।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने नव्य-भव्य संसद भवन को राष्ट्र को किया समर्पित।#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/RklxXO7UYZ
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पीएम मोदी ने नए संसद भवन में सेंगोल को किया स्थापित
वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पीएम श्री @narendramodi ने नए संसद भवन में सेंगोल को किया स्थापित!#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/n6M2uvFNAz
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पीएम मोदी ने नए संसद भवन में सेंगोल को किया स्थापित
वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पीएम श्री @narendramodi ने नए संसद भवन में सेंगोल को किया स्थापित!#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/n6M2uvFNAz
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
नए संसद भवन का उद्घाटन करने और संगोल स्थापित करने के बाद पीएम मोदी ने श्रमिकों का सम्मान किया। ये वे श्रमिक हैं, जिनकी दिन-रात की मेहनत से संसद का यह भवन रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है।
नए संसद भवन के लोकार्पण के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया साष्टांग दंडवत प्रणाम
नए संसद भवन के लोकार्पण के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने किया साष्टांग दंडवत प्रणाम!#MyParliamentMyPride pic.twitter.com/9vGHHPuvIE
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
सेंगोल ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी ने संसद भवन में प्रवेश किया। वे लोकसभा में गए और वहां सेंगोल स्थापित किया। देखिए लाइव वीडियो
PM Shri @narendramodi performs pooja at new Parliament House. #MyParliamentMyPride https://t.co/n92MWInrTH
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
पूजा के पहले चरण के बाद पीएम मोदी ने दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद उन्हें सेंगोल (राजदंड) प्रदान किया गया।
दक्षिण भारत से आए विद्वानों और पंडितों द्वारा पूजा करवाई जा रही है। इस दौरान पंडितों द्वारा विशेष रूप से लाइ गईं वस्तुएं भी पीएम मोदी को भेंट दी गई।
नए संसद भवन में पूजा-पाठ का क्रम शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिडला भी पूजा में बैठे हैं। देखिए लाइव वीडियो
PM Shri @narendramodi performs pooja at new Parliament House. #MyParliamentMyPride https://t.co/n92MWInrTH
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धोती-कुर्ता पहनकर संसद के नए भवन पर पहुंचे। पीएम मोदी यहां वास्तु पूजा में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने सबसे पहले महात्मा गांधी को पुष्पांजली दी।
PM Shri @narendramodi performs pooja at new Parliament House. #MyParliamentMyPride https://t.co/n92MWInrTH
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
New Parliament Building Video: देश का नया संसद भवन बनकर तैयार है. पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करके इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उद्घाटन से पहले ही नए संसद भवन के अंदर की तस्वीरें सामने आ गई हैं. जितना भव्य ये संसद भवन बाहर से नज़र आता है. उससे कहीं ज्यादा शानदार ये अंदर से दिखता है. ये संसद भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. आप भी देखिए इसके अंदर की भव्य और शानदार तस्वीरें.
मेहमानों का आना शुरू हो चुका है, देखिए तस्वीरें
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने नए संसद भवन के बारे में कहा, आज हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि आजादी के बाद दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र को देश में बनी नई संसद मिल रही है।
#WATCH | It is a proud moment for all of us today that after independence, the world's oldest & largest democracy is getting a new parliament that is made in the country: Union Minister Mansukh Mandaviya on new Parliament house inauguration ceremony pic.twitter.com/V4KYdH7hrJ
— ANI (@ANI) May 28, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने घर से निकल चुके हैं। पीएम मोदी का काफिला लोककल्याण मार्ग से निकलकर नए संसद भवन पहुंचेगा।
इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर बताया और कामना की कि यह भारत के विकास पथ को लगातार सुढ़ करता रहे और लाखों लोगों को सशक्त बनाता रहे। पीएम ने लोगों से नए संसद भवन का वीडियो ट्विटर पर #MyParliamentMyPride हैशटैग के साथ साझा करने का अनुरोध किया।
पीएम नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के शीघ्र ही यहां पहुंचने की उम्मीद है और समारोह की शुरुआत पूजा से होगी जो लगभग एक घंटे तक चलेगी। पूजा के बाद पीएम 'सेंगोल' की अगवानी करेंगे और इसे नई संसद में स्थापित करेंगे।
#WATCH | PM Narendra Modi to inaugurate the new Parliament building today
— ANI (@ANI) May 28, 2023
The PM is expected to arrive here shortly, and the ceremony will begin with a puja which will continue for about an hour. After the puja, the PM will receive the 'Sengol' and install it in the new… pic.twitter.com/AUQvHjChJn
मेहमानों का पहुंचना शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं।
थोड़ी देर में पूजा के साथ उद्घाटन समारोह की शुरुआत होगी। हवन और पूजा किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे।
हिन्दी फिल्मों के सुपर स्टार शाहरुख खान ने भी नये संसद भवन को लेकर उत्साद दिखाया है और एक वीडियो शेयर कर इसकी तारीफ की है। ट्वीटर पर डाले अपने संदेश में शाहरुख खान ने कहा कि हमारे संविधान की रखवालों, सभी देशवासियों का प्रतिनिधित्व करनेवालों और उनकी विविधता की सुरक्षा करने वालों का शानदार घर है।
What a magnificent new home for the people who uphold our Constitution, represent every citizen of this great Nation and protect the diversity of her one People @narendramodi ji.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 27, 2023
A new Parliament building for a New India but with the age old dream of Glory for India. Jai Hind!… pic.twitter.com/FjXFZwYk2T
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सभी से आपसी मतभेद भूलकर नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की अपील की है।
#WATCH | Mathura:...This is a matter of great pride and honour for our country and each one of us, this is not a matter of controversy. Keeping all our differences in mind, let's come together as a nation & celebrate this festival of democracy...: BJP MP Hema Malini on… pic.twitter.com/NhZnmd96EQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 27, 2023
नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है। इसमें लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है। वहीं नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है। दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन के दौरान लोकसभा में 1272 से ज्यादा सांसद एक साथ बैठ सकते हैं।
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद के बीच 25 पार्टियों ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर सहमति जताई है। इनमें से 7 पार्टियां सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा नहीं हैं। वहीं कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने कहा है कि वे समारोह में शामिल नहीं होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि संसद के नए भवन के उद्घाटन के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है और वे अपने विवेक के अनुसार फैसला करेंगे।