ब्यूरो/एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के 11 दिन बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पद से सस्पेंस खत्म होगा। शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा।
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। रवि शंकर प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं, जबकि ओपी धनखड़ हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं। अब शाम 7 बजे दिल्ली भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सभी 48 विधायक शामिल होंगे।
भाजपा नेता अशोक गोयल ने कहा, "आज भाजपा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है...सरकार बनने के बाद दिल्ली प्रदूषण से मुक्त होगा और विकास की गति तेज होगी..."
कुल मिलाकर अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण का निमंत्रण पत्र जरूर सामने आया है। इसमें शपथ ग्रहण के लिए 12 बजे का समय लिखा गया है।
(दिल्ली भाजपा कार्यालय के बाहर लगा द्वार।)
दिल्ली में सीएम के नाम पर सस्पेंस के बीच आज पहले मोदी कैबिनेट की बैठक हुई। इसके बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।
यहां पीएम मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के सामने दिल्ली के संभावित सीएम दावेदारों के नाम रखे गए। इसी बैठक में पर्यवेक्षकों के नाम भी तय किए गए।
इस बीच, गोपाल राय की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की बैठक होने जा रही है। बैठक में हार की समीक्षा भी की जाएगी। वहीं, कालकाजी से विधायक चुनी गईं पूर्व सीएम आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि परिणाम आने के 11 दिन बाद तक सरकार नहीं बन पाई है।
यहां भी क्लिक करे - दिल्ली की जीत के बाद जोश से लबरेज हैं भाजपा कार्यकर्ता, केजरीवाल की बुरी हार
#WATCH | Preparations underway at Delhi BJP office ahead of the swearing-in ceremony of the new government tomorrow, 20th February. BJP swept #DelhiElection2025, returning to power here after 27 years. pic.twitter.com/BsUcikg8Vj
— ANI (@ANI) February 19, 2025
#WATCH | Delhi | BJP leader Ashok Goyal says, "Today, a double-engine government is going to be formed under the leadership of the BJP...After the formation of the government, Delhu will be free from pollution, and we will see a pace of development..." pic.twitter.com/0Xdmew81ED
— ANI (@ANI) February 19, 2025