Nuh Violence: नूंह में प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर
Nuh Violence हिंसा प्रभावित जिलों में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। राज्यभर में अर्धसैनिक बलों की 24 टुकड़ियां तैनात हैं।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 04 Aug 2023 09:08:26 AM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Aug 2023 02:04:30 PM (IST)
हरियाणा में भड़की हिंसा के आरोपियों पर अब हरियाणा पुलिस का कार्रवाई तेज हो गई है।नूंह, Nuh Violence in Haryana। हरियाणा के नूंह स्थित तावड़ू में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए मोहम्मदपुर रोड़ स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया है। नूंह में प्रशासन की इस कार्रवाई को हाल ही भड़की हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि लंबे समय ने इन अवैध झुग्गियों को लेकर कई शिकायतें आ रही थी और प्रशासन पहले भी अवैध झुग्गियों को हटाने का नोटिस जारी किया था। प्रशासन ने महिला पुलिस बल के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों की मदद से अवैध झुग्गी कॉलोनी को कब्जा मुक्त कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई कर सकता है। गौरतलब है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और SVN भट्टी की पीठ इस मामले में आज की सुनवाई कर सकती है।
नूंह एसपी वरुण सिंगला का ट्रांसफर
नूंह में सोमवार को शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा देखते ही देखते सोहना, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल तक पहुंच गई थी। इस मामले में अब हरियाणा सरकार ने नूंह एसपी वरुण सिंगला का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि एसपी वरुण सिंगला शोभायात्रा से पहले छुट्टी पर चले गए थे। वरुण सिंगला की जगह अब नरेंद्र बिजारनिया नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।
एक्शन में आई हरियाणा पुलिस
हरियाणा में भड़की
हिंसा के आरोपियों पर अब हरियाणा पुलिस का कार्रवाई तेज हो गई है। हिंसा प्रभावित 5 जिलों में अभी तक 93 FIR दर्ज की गई है और 176 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 2300 वीडियो की भी पहचान की है। हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह टीवीएसएन प्रसाद के मुताबिक, हिंसा प्रभावित जिलों में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। राज्यभर में अर्धसैनिक बलों की 24 टुकड़ियां तैनात हैं।
नूंह में कर्फ्यू, इंटरनेट भी बंद
फिलहाल नूंह में कर्फ्यू जारी है और इंटरनेट सेवा भी बंद हैं। नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और मानेसर में भी इंटरनेट पर पाबंदी लगी है। वहीं, नूंह, सोहना और गुरुग्राम में मुस्लिम समुदाय ने घर पर नमाज अदा करने का फैसला किया है।