Train Accident in Andhra Pradesh LIVE: एएनआई, आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश में रविवार देर शाम ट्रेनों की भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है। हादसे की जांच जारी है। दुर्घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिला के कंटाकापाली व आलामंडा स्टेशन के बीच में हुई है।
जानकारी के अनुसार ओडिशा आ रही दो यात्री ट्रेन की एक ही ट्रैक पर भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री ट्रेनों के डिब्बे टक्कर के बाद दूसरी पटरी पर गिर गए। इसी दौरान दूसरी ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी, जिसने यात्री ट्रेन के डिब्बे को टक्कर मार दी।
#WATCH | Drone visuals of the train collision in Vizianagaram, Andhra Pradesh. Rescue operations underway pic.twitter.com/ou24l03HP1
— ANI (@ANI) October 30, 2023
#WATCH | Vizianagaram, Andhra Pradesh: On the derailment and rescue operations, Divisional Railway Manager of Waltair Division, Saurabh Prasad says, "We have the NDRF and the AP state DRF team along with the Railway team...We have brought in heavy-duty cranes... We are… pic.twitter.com/bwT0r5OX7W
— ANI (@ANI) October 30, 2023
जानकारी के अनुसार विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से अपने समय पर निकली। विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन अपने समय से 15 मिनट देरी से निकली। कांटकापाली व अलमांडा स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन जाकर खड़ी हो गई। इसी दौरान इसी ट्रैक पर विशाखापत्तनम-रायगडा पैसेंजर ट्रेन को आ रही थी, जिसने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया। शुरुआती जानकारी में अब तक छह यात्रियों की मौत सूचना है, जबकि कई अन्य घायल हैं।
पीएमओं की तरफ से मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा की है। पीएमओं ने घायलों के परिजनों के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की है। सीएम जगनमोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये व घायलों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की है।
दो ट्रेनों की भिड़ंत के बाद बचाव दल की टीम ने अपना काम शुरू कर दिया। रविवार रात तक की जानकारी के मुताबिक, रेल हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग गंभीर घायल हैं। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आदेश जारी किए हैं कि हर संभव मदद घटना स्थल पर पहुंचाई जाए। उन्होंने विशाखापट्टनम और विजयनगरम के करीबी जिलों से एंबुलेंस पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाने और इलाज के आदेश दिए हैं।
विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही एक यात्री ट्रेन विजयनगरम ज़िले में पटरी से उतर गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: मंडल रेल प्रबंधक
(स्थानीय लोगों द्वारा ली गई तस्वीरें ANI के साथ साझा की गईं) pic.twitter.com/yBAPAJcVhs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री श्री से बात की अश्विनी वैष्णव से बात की है। उन्होंने अलामंदा और कंटाकापल्ले खंड के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया है। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं।
PM @narendramodi spoke to Railway Minister Shri @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation in the wake of the unfortunate train derailment between Alamanda and Kantakapalle section.
Authorities are providing all possible assistance to those affected. The Prime Minister…
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2023
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि बचाव अभियान जारी है। सभी यात्रियों को स्थानांतरित कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थिति की समीक्षा की। आंध्र प्रदेश के सीएम से बात कर राज्य सरकार और रेलवे टीमें काम कर रही हैं।
Union Railway Minister Ashwini Vaishanw tweets, "Rescue operations are underway. All passengers shifted. PM Narendra Modi reviewed the situation. Spoke to the CM of Andhra Pradesh, state govt and railway teams are working in close coordination." pic.twitter.com/AuKiJdOyT8
— ANI (@ANI) October 29, 2023
Bulletin1:
Status of Trains Diverted/Cancelled/Short Terminated in the wake of train accident near Kantakapalle. pic.twitter.com/dRlIEyGs4L
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 29, 2023