एजेंसी, अहमदाबाद (Ahmedabad Plane Crash)। अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचे एक मात्र शख्स विश्वास कुमार का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मामूली रूप से चोटिल विश्वास कुमार होश में हैं और बोलने की स्थिति में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विश्वास कुमार से बात की और उनका हाल जाना। विश्वास कुमार ने बताया कि जब विमान क्रैश हुआ, तब उनके पास वाला डोर खुल गया। उनके पास निकलने की जगह थी।
उनके मुताबिक, विमान के दूसरी तरफ वाला हिस्सा बिल्डिंग से टकराया। उधर दीवार होने के कारण किसी को बचने का मौका नहीं मिला। मैं आंखों के सामने उस तरह वाले लोग जिंदा जल गए। आग की लपटें मेरी तरफ भी आई। मेरे हाथ का एक हिस्सा जल गया। मैंने कूदकर दूर भागने की कोशिश की। बचकर रोड़ तक गया और लोगों को बताया। फिर एंबुलेंस आई और मुझे ले गई।
#WATCH | PM Modi visits Civil Hospital in Ahmedabad and meets the lone survivor of the Air India plane crash and other people injured in the accident pic.twitter.com/0OYwh90dNh
— ANI (@ANI) June 13, 2025
हादसे के समय एयरपोर्ट से सटे मैदान पर कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे। हादसे के बारे में सबसे पहले उनको पता चला और वो रेस्क्यू के लिए भागे। राहुल पटनी ने बताया कि वह गार्डन के पास था। हादसे के बाद सब तरह धुआं था। उसने क्रिकेट खेल रहे अपने दोस्तों को बुलाया और लोगों को बचाने की कोशिश की। इन लड़कों ने हॉस्टल के कैंटीन से 8 सिलेंडर अलग किए, जिनमें ब्लास्ट हो सकता था।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | A local who resides near the AI-171 crash site, "I entered the garden and saw thick smoke coming out (from the building)...I called my friends, around 15-20 of them came. I told them the plane has crashed...Whoever we rescued was alive, but two… pic.twitter.com/XXWpU5p74J
— ANI (@ANI) June 13, 2025
डीएनए सैंपलिंग के बाद सौंपे जाएंगे शव
मृत यात्रियों के परिजन के डीएनए सैंपलिंग के लिए बुलाया गया है। सैंपल के मिलान होने के आधार पर शव सौंपे जाएंगे। इस प्रक्रिया में 72 घंटे का समय लगेगा।