PM Modi: पीएम मोदी के फैन हुए कांग्रेस के नेता, मुलाकात के बाद बोले- उन पर दैवीय कृपा
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कांग्रेस के बहिष्कार करने के बाद से आचार्य प्रमोद कृष्णम नाराज चल रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने भी पहुंच गए।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 03:31:19 PM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Feb 2024 03:35:17 PM (IST)
पीएम मोदी के फैन हुए कांग्रेस के नेता।एएनआई, नई दिल्ली। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कांग्रेस के बहिष्कार करने के बाद से आचार्य प्रमोद कृष्णम नाराज चल रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने भी पहुंच गए। दोनों की तस्वीरों को देखकर अब सियासी गलियारों में भाजपा से उनकी नजदीकियों की चर्चा हो रही है। उन्होंने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं पहली बार पीएम मोदी से मिला। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि प्रधानमंत्री को निश्चित तौर पर किसी दैवीय शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त है। उनसे मिलने के बाद मुझे जो महसूस हुआ, उससे मैं कह सकता हूं कि वह दैवीय शक्ति का प्रतीक हैं। मैं उन भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं। इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है।
मुझे खुशी है कि उन्होंने स्वीकार किया निमंत्रण
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए पीएम को निमंत्रण देने गया था। मुझे खुशी है और मैं आभार व्यक्त करता हूं कि पीएम मोदी ने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया।