
डिजिटल डेस्क। Putin Visit to India: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। आज उन्होंने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों दिग्गजों के बीच हुई इस बैठक के बाद PM मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिल्ली में जॉइंट प्रेस स्टेटमेंट दिया।
इस स्टेटमेंट से पहले भारत, रूस ने हेल्थ, फ़ूड सेफ़्टी सेक्टर में सहयोग के लिए एग्रीमेंट किए। जानकारी के अनुसार, PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच बातचीत के बाद भारत, रूस ने पोर्ट और शिपिंग सेक्टर में सहयोग के लिए MoU पर साइन किए। वहीं, भारत, रूस ने अपनी इकॉनमी के स्ट्रेटेजिक एरिया में सहयोग बढ़ाने का प्लान पक्का किया।
इससे पहले पुतिन का शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पुतिन और पीएम मोदी के बीच बातचीत शुरू हुई।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारा शिखर सम्मेलन अनेक परिणामों के साथ जारी है। आपकी यात्रा बहुत ऐतिहासिक है। 2001 में आपके कार्यभार संभालने और पहली बार भारत आने के बाद से आज 25 वर्ष हो गए हैं। उस पहली यात्रा में ही रणनीतिक साझेदारी की मजबूत नींव रखी गई थी।"
उन्होंने कहा कि "मुझे व्यक्तिगत रूप से भी अत्यंत प्रसन्नता है कि आपके साथ मेरे व्यक्तिगत संबंधों ने भी 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। मेरा मानना है कि 2001 में आपने जो भूमिका निभाई, वह इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि एक दूरदर्शी नेता कैसे शुरुआत करता है और संबंधों को कहाँ तक ले जा सकता है।"
यूक्रेन संकट पर बातचीत
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यूक्रेन संकट के बाद से हम लगातार संवाद करते रहे हैं। एक सच्चे मित्र की तरह आपने हमें समय-समय पर हर बात से अवगत कराया। मेरा मानना है कि विश्वास एक बड़ी शक्ति है।"
रणनीतिक साझेदारी को 25 साल पूरे
यह दौरा भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है। अक्टूबर 2000 में शुरू हुई यह साझेदारी दिसंबर 2010 में अपग्रेड होकर ‘स्पेशल एंड प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ बनी थी।
पुतिन के दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल