एग्जिट पोल पर शशि थरुर ने उठाए सवाल, कहा- I.N.D.I.A जीतेगा 295 अधिक सीटें
लोकसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की नींद उड़ा दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने एग्जिट पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की नब्ज कुछ और ही है, इसलिए मुझे एग्जिट पोल पर संदेह हो रहा है। आईएनडीआईए ने 295 सीटों से अधिक जीतेगा।
Publish Date: Mon, 03 Jun 2024 04:49:27 PM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Jun 2024 04:49:27 PM (IST)
शशि थरुर का एग्जिट पोल पर बयान।एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की नींद उड़ा दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने एग्जिट पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की नब्ज कुछ और ही है, इसलिए मुझे एग्जिट पोल पर संदेह हो रहा है। आईएनडीआईए ने 295 सीटों से अधिक जीतेगा।
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल का आंकड़ा हर बार ठीक नहीं होता है। जनता के बीच में सर्वे भी ठीक तरह से नहीं किए जाते हैं। थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सही ठहराते हुए कहा कि आईएनडीआईए ने 295 सीटों का एक आंकड़ा दिया है। हम उसी आंकड़े पर टिके हुए। हमारा मानना है कि हम उतनी सीटें जीतने वाले हैं।
चौथी बार जीतूंगा तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट
देशभर की 543 सीटों पर 4 जून को मतगणना होने वाली है। 1 जून को आए एग्जिट पोल ने भाजपा को बहुमत दिया है। कुछ एग्जिट पोल ने तो एनडीए को 400 सीटों आने वाली हैं इसका अनुमान लगाया है। थरूर ने कहा कि 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर हम बहुत ही निश्चिंत हैं, क्यों कि हमने जमीन पर मेहनत की है। हम जानते हैं कि जनता एनडीए की सरकार से त्रस्त थी। हम 295 सीटें जीतने वाले हैं। तिरुवनंतपुरम को लेकर उन्होंने कहा कि इस सीट से मैं चौथी बार जीतने वाला हूं।
थरूर को इनसे मिल रही है चुनौती
थरुर ने कहा कि तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा है। मेरी जीत सुनिश्चित है। तिरुवंतपुरम सीट पर शशि थरुर के सामने भाजपा के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और सीपीआई के पन्नयन रवींद्रन चुनाव लड़ रहे हैं।