
एएनआई, झारग्राम। पश्चिम बंगाल के झारग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपनी हार देखकर टीएमसी का गुस्सा चरम पर है। पश्चिम बंगाल की जनता उन्हें वोट नहीं दे रही है, इसलिए वो बीजेपी को गाली दे रहे हैं। वह अब राज्य की जनता को धमका रहे हैं। कल तक टीएमसी कांग्रेस को गाली दे रही थी और अब टीएमसी कह रही है कि वे INDI गठबंधन का हिस्सा हैं। पश्चिम बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ केंद्र में मोदी की रिपोर्ट कार्ड सरकार है, दूसरी तरफ बंगाल में टीएमसी की रेट कार्ड सरकार है। टीएमसी ने बंगाल में हर काम के लिए रेट कार्ड लगा दिया है। टीएमसी पैसा दो और नौकरी पाओ पर काम करती है। मौजूदा चुनावों में INDI गठबंधन बुरी तरह हार रहा है। 4 जून को इसका 'सफाया' हो जाएगा। INDI गठबंधन के विघटन की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
#WATCH | Addressing a public meeting in Jhargram, West Bengal, Prime Minister Narendra Modi says, "The people of Bengal are in danger from TMC, the identity of Bengal is also in danger. Today the whole country is worried about Bengal. Violence occurs every day in Bengal, BJP… pic.twitter.com/7gKLBhiAaL
— ANI (@ANI) May 20, 2024
नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों को टीएमसी से खतरा है। बंगाल की पहचान भी खतरे में है। आज पूरा देश बंगाल को लेकर चिंतित है। बंगाल में हर दिन हिंसा होती है, बीजेपी कार्यकर्ता मारे जाते हैं।