Udhayanidhi Stalin:चेन्नई। तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर उनकी देशभर में आलोचना हो रही है। भाजपा नेता उदयनिधि के बयान से विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. पर भी निशाना साध रहे हैं। उधर उदयनिधि ने सोशल मीडिया एक्स पर यह लिखकर साफ कर दिया है कि वे अपनी हर बात पर कायम हैं।
उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी। उनके इस बयान के बाद देशभर में साधु-संत, राजनेता और हिंदू संगठन इसकी आलोचना कर रहे हैं। उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना, मलेरिया और डेंगू के साथ करते हुए कहा था इसे भी खत्म कर देना चाहिए।
मीडिया ने इस बारे में जब उनसे बात करना चाही तो उदयनिधि यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि मैंने अपनी बात सोशल मीडिया पर रख दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने सनातन धर्म का पालन करने वालों को मारने के लिए नहीं कहा है। सनातन धर्म लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटता है। सनातन धर्म को खत्म करने का मतलब मानवता और समानता को कायम रखना है। उदयनिधि ने आखिरी में लिखा है कि मैं अपने कहे एक शब्द पर कायम हूं।
I never called for the genocide of people who are following Sanatan Dharma. Sanatan Dharma is a principle that divides people in the name of caste and religion. Uprooting Sanatan Dharma is upholding humanity and human equality.
I stand firmly by every word I have spoken. I spoke… https://t.co/Q31uVNdZVb
— Udhay (@Udhaystalin) September 2, 2023
#WATCH | On his remarks that 'Sanatana Dharma should be eradicated', Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin says, "I have already made my comment on social media..." pic.twitter.com/Umq8Fwffzv
— ANI (@ANI) September 3, 2023