LIVE Ram Mandir Bhumi Pujan live streaming: अयोध्या में राम जन्मभूमि पर होने वाले भूमि पूजन की शुभ घड़ी आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं और भूमि पूजन में हिस्सा लेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। आप अपने मोबाइल पर भी यह प्रसारण देख सकते हैं। इसी डायरेक्ट लिंक है https://www.naidunia.com/topics-trending/national/ram-mandir-bhumi-pujan। इस पर क्लिक करें। कार्यक्रम में चुनिंदा मेहमानों को यहां आमंत्रित किया गया है, वहीं देशभर के लोगों के तक इस कार्यक्रम को पहुंचाने के लिए सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है। पूरा कार्यक्रम दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा और वहीं से अन्य समाचार चैनल दिखाएंगे। रामजन्मभूमि न्याय के अनुसार, पीएम मोदी पहले से ही तय 12ः15 बजे पवित्र अभिजित मुहूर्त में आधारशिला रखेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने हाल ही में एक ट्वीट में कहा था कि आयोजन का सीधा प्रसारण विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा।
राम भक्तों से निवेदन, घर से ही देखें भूमि पूजन
अयोध्या नगर में जगह-जगह बड़ी एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण किया जाएगा। हालांकि ट्रस्ट की ओर से राम भक्तों से निवेदन किया गया है कि वे अपने-अपने घरों पर रहते हुए ही भूमि पूजन कार्यक्रम देखें। क्योंकि ज्यादा लोगों के पहुंचने से अव्यवस्था फैल सकती है। वैसे भी अयोध्या में उस दिन बाहरी लोगों का प्रवेश बंद है। कोरोना संकट के कारण भी सीमित मेहमानों को बुलाया गया है। दूरदर्शन की ओर से कहा गया है कि वे प्रधानमंत्री के आम कार्यक्रम की तरह इसका कवरेज करेंगे।
डाक विभाग ने रामायण श्रृंखला के टिकटों के कोलाज से बनाया फोटो फ्रेम
डाक विभाग की ओर से जारी रामायण आधारित डाक टिकटों की श्रृंखला का शुभारंभ काशी (वाराणसी) में तुलसी मानस मंदिर प्रांगण से 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अब रामायण श्रृंखला के इन्हीं टिकटों का डाक विभाग ने कोलाज आकर्षक फोटो फ्रेम में सजाकर तैयार किया है। कुल मिलाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही डाक विभाग ने रामभक्तों को कोरोना काल में इस कोलाज के जरिए एक सौगात दे दी है।
LIVE Ram Mandir Bhoomi Pujan : संबंधित खबर पढ़ने के लिए हैडिंग पर क्लिक करें
दूरदर्शन पर राम मंदिर पर भूमि पूजन का सीधा प्रसारण, अपने मोबाइल पर यहां देखें
Ram Mandir Bhumi Pujan से पहले PM Modi लगाएंगे पारिजात का पौधा, जानिए क्या है इसका महत्व
सोशल मीडिया में आई बधाईयों की बाढ़, लोग मना रहे दिवाली, कर रहे यह अपील
भूमि पूजन से पहले चल रहा सैनिटाइजेशन का काम, देखें Photos, Videos
यहां भी क्लिक करें: अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन की शुभ घड़ी आज, जानिए पल-पल का अपडेट
The day PM @narendramodi ji will be in Ayodhya to inaugurate the construction of Shri Ram Janmbhoomi Mandir, it will be the most historic moment in the history of independent India. The event will be telecasted LIVE on Doordarshan. Other channels will also broadcast the telecast.
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) July 25, 2020