Astrology: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित माना जाता है। इस दिन शनि दोषों से मुक्ति पाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। इसके साथ ही शनिवार का दिन हनुमान जी की उपासना करने के लिए भी उत्तम माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन शनिदेव की अगर सच्ची श्रद्धा के साथ भक्ति की जाए तो जातक की हर मनोकामना पूरी होती है और कष्टों से राहत मिलती है। शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। हम हफ्ते भर कुछ चीजों की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन एक दिन इन चीजों को खरीदने से बचना चाहिए। वरना शनिदेव नाराज हो जाते हैं।
शनिवार के दिन सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं। जिसके कारण व्यक्ति का जीवन परेशानियों से घिर जाता है। ऐसे में शनिवार के दिन सरसों का तेल न खरीदें।
शनिवार के दिन नमक खरीदने के मनाही होती है। ऐसे में शनिवार के दिन गलती से भी नमक नहीं खरीदना चाहिए। शनिवार के दिन पीपल की जड़ में जल देना और दीया जलाना शुभ माना गया है। इससे मनोकामनाएं पूरी होती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन काला तिल खरीदना भी अशुभ माना गया है। दरअसल इस दिन काले तिल और सरसों के तेल से शनिदेव की पूजा की जाती है। शनिवार के दिन काले तिल खरीदने से अशुभ परिणाम मिलते हैं। व्यक्ति के जीवन से सुख चला जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन लोहे की चीजें नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो सकते हैं। जिससे नौकरी और व्यापार में समस्याएं आने लगती हैं। लेकिन शनिवार के दिन लोहे से बनी चीजें दान करना शुभ होता है। इस दिन किसी जरूरतमंद को लोहे से बनी चीजें जरूर दान करें।
इस वजह से सूखने लगता है तुलसी का पौधा
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'