
धर्म डेस्क। फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है। आने वाला वर्ष खेलप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। FIFA World Cup 2026 फुटबॉल का महाकुंभ कहा जाता है। यह अगले साल 48 टीमों की भागीदारी के साथ आयोजित होगा।
इसका ड्रा अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में हो चुका है। इस बीच विश्व कप से पहले फिर एक बार प्रसिद्ध बल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बाबा वेंगा ने वर्ष 2026 को लेकर कहा था कि दुनिया पहली बार अलौकिक जीवन यानी एलियंस से संपर्क करेगी। यह घटना एक प्रमुख वैश्विक खेल आयोजन के दौरान घटित होगी। इसी वजह से कई लोग इस भविष्यवाणी को 2026 FIFA विश्व कप से जोड़ रहे हैं। ब्रिटेन के द मेल और स्काई हिस्ट्री जैसे मीडिया संस्थानों ने भी इस भविष्यवाणी को प्रकाशित किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसमान में एक नई रोशनी या UFO जैसी घटना दिखाई दे सकती है, जिसे पूरी दुनिया स्पष्ट रूप से देख पाएगी और इससे वैज्ञानिक जगत में हलचल मच सकती है।
वैज्ञानिकों ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उनके अनुसार, बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां लिखित रूप में दर्ज नहीं, बल्कि उनके अनुयायियों और बाद में गढ़ी गई कथाओं पर आधारित हैं। इसलिए किसी भी भविष्यवाणी की पुष्टि करना लगभग असंभव है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन दावों को मिथक और अंधविश्वास समझा जाना चाहिए।
सभी विवादों के बीच फुटबॉल प्रेमियों का रोमांच अपने चरम पर है। इतिहास में पहली बार 48 टीमें विश्व कप में खेलेगी। टूर्नामेंट अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के 16 शहरों में आयोजित होगा और कुल 104 मैच खेले जाएंगे। दुनिया भर के करोड़ों प्रशंसक इस फुटबॉल महोत्सव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।