
धर्म डेस्क, इंदौर। जून माह के अंत में ग्रहों के सेनापति मंगल नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसका शुभ प्रभाव तीन राशियों पर विशेष रूप से पड़ेगा। 30 जून को मंगल मघा नक्षत्र से निकलकर शुक्र के स्वामित्व वाले पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसमें 23 जुलाई तक रहेंगे।
मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से राशियों के जीवन में परिवर्तन आने वाले हैं, जिनमें तीन जातकों के लिए यह बहुत ही लाभकारी सिद्ध होने वाला है। उनको आर्थिक, समाजिक व भावनात्मक रूप से सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।
आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताते हैं कि मंगल का नक्षत्र परिवर्तन किन तीन राशि वालों का भाग्य उदय करने वाला है।
मंगल इस राशि के स्वामी हैं। नक्षत्र परिवर्तन से मेष जातकों के जीवन में चमत्कारिक बदलाव आने वाले हैं। उनकी आर्थिक स्थिति में मजबूत होगी। अचानक धन लाभ, व्यापार में तरक्की और नौकरी में पदोन्नति के योग बन सकते हैं। बेरोजगार जातकों को नौकरी मिलने की संभावना है। लक्ष्य प्राप्ति में सफलता मिलेगी। इस दौरान आत्मविश्वास चरम पर रहेगा।
यह भी पढ़ें: शनि की उल्टी चाल पांच राशियों की जिंदगी में लाएगी भूचाल, धन हाथ से रेत की तरह फिसलेगा
सिंह जातकों के लिए यह गोचर आर्थिक रूप से बहुत ही लाभकारी रहेगा। निवेश सलाह लेकर करेंगे, तो मुनाफा मिलेगा। संपत्ति, वाहन या भूमि की खरीददारी के योग बनने की संभावना है। इस दौरान पारिवारिक जीवन में सुख-शांति आएगी। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी, जिससे तनाव से मुक्ति मिलेगी। व्यापारी वर्ग को अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

मकर जातकों के लिए इस गोचर के बाद समय बदलने वाला है। नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन हो सकता है, जिससे आत्मबल में वृद्धि होगी। यह समय नए अवसरों से भरा रहेगा। घर में खुशियों का माहौल रहेगा। कोई पुराना सपना पूरा हो सकता है। पारिवारिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। नईदुनिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। नईदुनिया अंधविश्वास के खिलाफ है।