धर्म डेस्क, इंदौर। Sawan 2024: सावन के महीने में सभी शिव भक्ति में डूबे हुए नजर आते हैं। हर कोई चाहता है कि किसी भी प्रकार से उसे भगवान शिव की कृपा प्राप्त हो जाए। सावन का महीना शुरू हो चुका है। शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
कहा जाता है कि यह भगवान शिव का प्रिय महीना है, इसलिए वे जल्दी प्रसन्न होते हैं। सावन के महीने में मिट्टी से बने शिवलिंग की भी पूजा की जाती है, इसका बहुत महत्व है आइए, जानते हैं कि सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने का क्या महत्व है।
मान्यता है कि सावन के महीने में जो भी श्रद्धा भाव से मिट्टी से शिवलिंग का निर्माण करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वैसे तो आपने कई प्रकार के शिवलिंग देखे होंगे।
पत्थर से बने सफेद शिवलिंग, काले शिवलिंग, कांच या बर्फ के शिवलिंग इन सभी में पार्थिव शिवलिंग यानी मिट्टी से बने शिवलिंग का महत्व सबसे ऊपर होता है।
दरअसल, मिट्टी से बना शिवलिंग पवित्रता और सकारात्मकता को दर्शाता है। यह भगवान के प्रति समर्पण भाव का प्रतीक माना जाता है, क्योंकि पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करने में काफी समय लगता है, इसे बनाते समय पूर्ण शुद्धता का ध्यान रखा जाता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'