धर्म डेस्क, इंदौर, Guru Purnima 2025 wishes। गुरु पूर्णिमा पर लोग अपने-अपने गुरु की पूजा करते हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने गुरु के धाम पहुंच रहे हैं। इस बीच, नई पीढ़ी के बीच भी Guru Purnima के महत्व का प्रचार जरूरी है।
यहां हम लाएं हैं कुछ विशेष बधाई संदेश (Guru Purnima messages for teachers), जिन्हें आप अपने मोबाइल के जरिए व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।
ज्ञान से जीवन को संवारा,
संस्कारों से हमें निखारा।
ऐसे गुरु को बारंबार नमन,
गुरु पूर्णिमा 2025 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।
गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पांय,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।
गुरु पूर्णिमा 2025 की शुभकामनाएं
—---------
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है।
Happy Guru Purnima 2025
----------------------------
शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार।
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार,
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार।
गुरु पूर्णिमा 2025 की शुभकामनाएं
—-------
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
----------------------
गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
—---------
जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है,
उसके कदमों में एक दिन ये सारा जहान होता है।
Happy Guru Purnima 2020
—---------
यहां भी क्लिक करें - गुरुपूर्णिमा पर श्रीदादाजी दरबार में दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो पढ़ लें ये खबर