डिजिटल डेस्क। रक्षाबंधन (Happy Raksha Bandhan 2025) भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और समर्पण का प्रतीक पर्व है, जिसे हर साल सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। साल 2025 में यह त्योहार 9 अगस्त, शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत की कामना करती हैं, जबकि भाई बहन की रक्षा का वचन देता है।
बदलते समय में राखी के डिजाइन तो आधुनिक हो गए हैं, लेकिन इसकी भावना आज भी उतनी ही सच्ची है। अब बहनें सिर्फ राखी और मिठाई ही नहीं, बल्कि प्यारे कोट्स, शायरी और स्टेटस (Raksha Bandhan Wishes for Brothers) के जरिए अपने भाई के प्रति भावनाएं व्यक्त करती हैं।
1- भाई-बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
2- यही दुआ दूं मैं हर पल, मेरी उम्र भी लग जाए तुझे…. हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहो। रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं भैया!
3- रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।
4- बंधना है प्यारा, रिश्ता न्यारा, बहन तेरी रक्षा में भाई हमेशा तुम्हारा।
यह राखी आपके लिए हर सफलता लेकर आए।
Happy Raksha Bandhan 2025
5- छोटे तू मेरे जिगर का टुकड़ा है, भाई नहीं तू बेटा है.हमारा रिश्ता ऐसे ही हमेशा मजबूत रहे। हैप्पी रक्षा बंधन!
6- बंधन है प्यारा, रिश्ता न्यारा,
बहन तेरी रक्षा में भाई हमेशा तुम्हारा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।
Happy Raksha Bandhan Wishes
7- राखी सिर्फ एक रेशम का धागा नहीं, ये वो डोर है जो हमेशा हमें थामे रखेगी। हैप्पी राखी मेरे भाई!
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर 297 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग, इस समय राखी बांधने से मिलेगा दोगुना फल